Stock Market Today, 28 September: शेयर मार्केट (Share Market) में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 50.26 (Sensex) अंकों की बढ़त के साथ 66,168.95 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी (Nifty) इंडेक्स बढ़त के साथ 19,730.90 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वीकली एक्सपायरी के दिन मेटल और सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल मार्केट में है मिलेजुले संकेत


ग्लोबल मार्केट में आज मिलेजुले संकेत देखने को मिल रहे हैं. एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार हो रहा है. इसके अलावा चीनी बाजारों की बात करें तो यहां पर हैंगसैंग 0.57 फीसदी फिसल गया है. इसके अलावा जापान का निक्केई इंडेक्स 0.8 फीसदी नीचे फिसल गया है. वहीं, साउथ कोरिया के बाजार आज बंद हैं. 


किन शेयरों में हो रही खरीदारी?


आज एलटी, जेएसडब्लू स्टील, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, टाटा स्टील, एसबीआई, भारती एयरटेल, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और मारुति के शेयरों में तेजी जारी है. 


किन शेयरों में हो रही है बिकवाली?


आज गिरावट वाले शेयरों की लिस्ट में टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, कोटक बैंक, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, ICICI Bank, टाइटन, अल्ट्रा केमिकल, टीसीएस और पॉवर ग्रिड के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इन शेयरों में बिकवाली हो रही है. 


किस सेक्टर का कैसा है हाल?


सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो इसमें निफ्टी बैंक, ऑटो, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेजी है. वहीं, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल और आईटी सेक्टर में गिरावट है.