Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के पहले  कारोबारी दिन हरियाली दिख रही है. आज बाजार हरे निशान के साथ खुला और दिन भर के कारोबार के बाद हरे निशान में ही बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 760.37 अंक यानी 1.41% की तेजी के साथ 54,521.15 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 230.85 अंक यानी 1.44% की तेजी के साथ 16,280.05 अंकों पर बंद हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह कैसा रहा बाजार का हाल?


लोबल मार्केट में तेजी से सप्‍ताह के पहले कारोबारी द‍िन भारतीय शेयर बाजार को मजबूती म‍िली. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों हरे न‍िशान के साथ खुले. 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 416 अंक चढ़कर 54,177.06 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 16,151.40 के स्‍तर पर खुला. प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में 27 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए.


एशियन मार्केट में भी बिकवाली का दौर
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट में आज कमजोरी के संकेत मिले. आज डाओ जोंस में 600 अंक से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. एजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) भी हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है. कच्चे तेल में भी 2.5 प्रत‍िशत की मजूबती दर्ज की गई. सिटी ग्रुप के नतीजे बेहतर आने से भी बाजार को सपोर्ट म‍िल रहा है. आपको बता दे कि इस हफ्ते BOA, Goldman Sachs, Tesla, Netflix आद‍ि कंपनियों के नतीजे भी आएंगे.


एलआईसी के शेयर की स्थिति 


एलआईसी के शेयर में आज 18 जुलाई को फिर गिरावट दिखी है. आज LIC के शेयर 12.65 अंक यानी  1.79% की गिरावट के साथ 695.85 पर ट्रेड कर रहे हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर