Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट में चल रहे भारी उतार-चढ़ाव के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लंबी छलांग लगा सकता है. भारतीय शेयर बाजार पिछले हफ्ते छह सत्रों की लगातार बढ़त के बाद थोड़ा नरम जरूर पड़ा, लेकिन फिर बाजार में तेजी दर्ज की गई. ग्‍लोबल मार्केट के पॉजिटिव सेंटिमेंट का असरआज भारतीय शेयर बाजार में दिख सकता है. आज शेयर में बाजार प्री ओपन सेशन से ही हरियाली दिख रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स-निफ्टी की चाल 


आज शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुला. 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 29.78 अंक यानी 0.051% की तेजी के साथ 58,417.71 अंक पर खुला, जबकि 50 अंक वाला न‍िफ्टी 4.00 अंक यानी 0.023% की तेजी के साथ 17,401.50 के स्‍तर पर खुला. बाजार में लगातार तेजी का रुख कायम है. हालांकि गुरुवार और शुक्रवार को बाजार में ट्रेडिंग सेशन के दौरान कई बार लाल निशान पर गया लेकिन कारोबार के बाद बाजार हरे निशान पर ही बंद हुआ. ग्लोबल संकेत मजबूत हैं और एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है जिससे बाजार को आज सपोर्ट मिला है.


वैश्विक बाजारों में तेजी


वहीं बात करते हैं वैश्विक बाजार की तो आज स्टॉक फ्यूचर्स में कमजोरी देखने को मिली है. इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख रहा है. Dow Jones में 77 अंकों या 0.23 फीसदी की तेजी रही और यह 32,803.47 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि NASDAQ में 63 अंकों की कमजोरी रही और यह 12,657.55 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, S&P 500 इंडेक्स में 7 अंकों की मामूली कमजोरी रही है और यह 4,145.19 के लेवल पर बंद हुआ. बीते हफ्ते Dow Jones में मामूली गिरावट रही, लेकिन S&P 500 में 0.4 फीसदी और Nasdaq में 2.15 फीसदी बढ़त रही. यानि ग्लोबल मार्केट की स्थिति भी अच्छी नजर नहीं आ रही है.


शुक्रवार का शेयर बाजार


भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते का आखिरी दिन सपाट रहा था. बाजार हरे निशान के साथ जरूर खुला, लेकिन दिन भर के ट्रेडिंग के दौरान उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही. इससे पहले गुरुवार को भी दिन के भर के ट्रेड के दौरान भारतीय बाजारों में उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा. शुक्रवार को कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 89.13 अंक यानी 0.15% की तेजी के साथ 58,387.93 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी केवल 7.80 अंकों यानी 0.045% की तेजी के साथ 17,389.80 अंक पर बंद हुआ. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर