Paytm यूजर्स के ल‍िए खुशखबरी, अब इन देशों में धड़ल्‍ले से होगा पेटीएम यूपीआई से पेमेंट
Advertisement
trendingNow12521326

Paytm यूजर्स के ल‍िए खुशखबरी, अब इन देशों में धड़ल्‍ले से होगा पेटीएम यूपीआई से पेमेंट

Paytm UPI Service: देश से बाहर जाने वाले भारतीय यात्री अब अपने पेटीएम ऐप का यूज उन जगहों पर बे-रोकटोक पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं. इसका यूज उन्‍हीं जगहों पर क‍िया जा सकेगा, जहां यूपीआई स्‍वीकार क‍िया जाता है.

Paytm यूजर्स के ल‍िए खुशखबरी, अब इन देशों में धड़ल्‍ले से होगा पेटीएम यूपीआई से पेमेंट

UPI Payment Service: अगर आप पेटीएम यूज करते हैं और अक्‍सर देश से बाहर जाते रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, पेटीएम का माल‍िकाना हक रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (OCL) ने पेटीएम यूजर्स के ल‍िए संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल समेत चुनिंदा इंटरनेशनल डेस्‍ट‍िनेशन पर यूपीआई पेमेंट सर्व‍िस शुरू करने की घोषणा की. वन97 कम्युनिकेशंस (OCL) के पास पेटीएम ब्रांड का माल‍िकाना हक है.

यूपीआई का यूज कर विदेश में खरीदारी के ल‍िए क‍िया जा सकेगा

एक बयान के अनुसार इस कदम के बाद यूजर्स अपने पेटीएम ऐप के जरिये यूपीआई (UPI) का यूज कर विदेश में खरीदारी, खाने आद‍ि की सर्व‍िस का पेमेंट करने के ल‍िए कर सकेंगे. इसमें कहा गया, ‘वन97 कम्युनिकेशंस (OCL) जो देश की द‍िग्‍गज पेमेंट और फाइनेंश‍ियल सर्व‍िस ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनी है. इसके पास क्यूआर, साउंडबॉक्स और मोबाइल पेमेंट के अग्रणी पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है. कंपनी की तरफ से पेटीएम यूजर्स के ल‍िए देश से बाहर कुछ इंटरनेशनल जगहों पर यूपीआई पेमेंट सर्व‍िस शुरू की गई है.’

देश से बाहर जाने वाले यात्र‍ियों को होगी सहूल‍ियत
देश से बाहर जाने वाले भारतीय यात्री अब अपने पेटीएम ऐप का यूज उन जगहों पर बे-रोकटोक पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं. इसका यूज उन्‍हीं जगहों पर क‍िया जा सकेगा, जहां यूपीआई स्‍वीकार क‍िया जाता है. इन जगहों में संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल शामिल हैं. पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, ‘आने वाली छुट्टियों के मद्देनजर हमें यह पूरा यकीन है क‍ि यह कदम यूजर्स की विदेश यात्रा को और सुविधाजनक बना देगा.’

यूपीआई का दायरा बढ़ाने पर काम हो रहा
आपको बता दें भारत सरकार की तरफ से देश से बाहर भी यूपीआई का दायरा बढ़ाने पर लगातार काम क‍िया जा रहा है. प‍िछले करीब एक से डेढ़ साल में कई देशों में यूपीआई की सुव‍िधा उपलब्ध हो गई है. अभी श्रीलंका, मॉरीशस, भूटान, यूएई, सिंगापुर, ओमान और नेपाल में यूपीआई को यूज क‍िया जा सकता है. इसके अलावा मलेशिया, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, बहरीन, जापान, फिलीपींस आद‍ि में इसे जल्द लॉन्‍च क‍िये जाने की उम्‍मीद है. 

Trending news