Share Market Today: फेडरल र‍िजर्व की तरफ से ब्‍याज दर बढ़ाने का असर अमेर‍िकी बाजार के साथ भारतीय बाजार पर भी देखा गया. गुरुवार सुबह कारोबार की शुरुआत में दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी लाल न‍िशान के साथ खुले. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्‍स गुरुवार सुबह 382.94 अंक टूटकर 59,073.84 के स्‍तर पर खुला. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के न‍िफ्टी में भी शुरुआती ग‍िरावट देखी गई और यह 109 अंक की कमजोरी के साथ 17,609.65 अंक के स्‍तर पर खुला।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रमुख सूचकांक में धीरे-धीरे र‍िकवरी का माहौल
हालांक‍ि बाजार खुलने के बाद दोनों ही प्रमुख सूचकांक में धीरे-धीरे र‍िकवरी का माहौल देखा गया। कुछ देर बाद ही सुबह करीब 9.23 पर इसमें 235.68 अंक की ग‍िरावट देखी गई और यह 59,221 पर कारोबार कर रहा है। इसी समय न‍िफ्टी भी मजबूत हुआ और यह 86.35 अंक की टूट के साथ 17,632 पर देखा गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के 30 में से 12 शेयर में मजबूती और 18 में ग‍िरावट देखी गई। सेंसेक्‍स के इन शेयर में सबसे ज्‍यादा तेजी और ग‍िरावट देखी गई।


सेंसेक्‍स के सबसे ज्‍यादा तेजी वाले शेयर
ITC
Bajaj Finance
IndusInd Bank
Maruti
Tata Steel


सेंसेक्‍स के सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट वाले शेयर
HDFC
Bajaj Finserv
Wipro
HDFC Bank
Sunpharma


न‍िफ्टी के टॉप गेनर
Shreecement
Britannia
Adani Ports
ITC
Eicher Motors


न‍िफ्टी के टॉप लूजर
SBI LIFE
HDFC
TECH MAHINDRA
WIPRO
BAJAJ FINSV


फेड र‍िजर्व के फैसले से टूटा अमेर‍िकी बाजार
दूसरी तरफ अमेर‍िकी फेडरल र‍िजर्व की तरफ से लगातार तीसरी बार ब्याज दर में इजाफा क‍िया गया. फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने ब्याज दर में 0.75% फीसदी की बढ़ोतरी की. ब्याज दर बढ़कर 3-3.2 प्रत‍िशत पर पहुंच गई. फेड की तरफ से म‍िले झटके से अमेरिकी बाजार निचले स्तर पर बंद हुआ. डाओ जोंस 522 अंक गिरकर 30184 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक 205 अंक टूटकर 11,220 के स्तर पर पहुंच गया. एसजीएक्स निफ्टी 130 प्‍वाइंट गिरकर 17,600 के नीचे फिसल गया.


गिरकर बंद हुए सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी
इससे पहले बुधवार को स्थानीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 262.96 अंक टूटकर 59,456.78 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.90 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,718.35 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक सबसे अधिक 3.19 प्रतिशत टूट गया.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर