अमेरिका नहीं 'मेक्सिन अमेरिका' कहिए, ट्रंप की लंका लगा दी इस खूबसूरत महिला राष्‍ट्रपति ने, बदल दिया USA का नाम!
Advertisement
trendingNow12593688

अमेरिका नहीं 'मेक्सिन अमेरिका' कहिए, ट्रंप की लंका लगा दी इस खूबसूरत महिला राष्‍ट्रपति ने, बदल दिया USA का नाम!

Claudia Sheinbaum Trump: ट्रंप पहाड़-नदियों का नाम बदलने में जुटे हैं, उधर महिला राष्‍ट्रपति ने अमेरिका का नाम ही बदलकर नया नक्‍शा बना दिया है. 2 देशों के राष्‍ट्रपति के बीच की यह मजेदार नोंक-झोंक बेहद रोचक हो गई है.

अमेरिका नहीं 'मेक्सिन अमेरिका' कहिए, ट्रंप की लंका लगा दी इस खूबसूरत महिला राष्‍ट्रपति ने, बदल दिया USA का नाम!

Mexico President : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि वो मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर 'अमेरिका की खाड़ी' कर देंगे. उन्‍होंने यह भी कहा कि सुनने में 'अमेरिका की खाड़ी' अच्‍छा भी लगता है. लेकिन इस पर ट्रंप को मेक्सिकन लेडी प्रेसिडेंट ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. मेक्सिको की महिला राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने ट्रंप को अमेरिका का नाम बदलकर मेक्सिकन अमेरिका रखने का सजेशन दे डाला है. यह ट्रंप की विस्‍तारवादी नीति पर बड़ा कटाक्ष है. जो कभी कनाडा के अमेरिका में विलय की बात करते हैं तो कभी पनामा और ग्रीनलैंड को कब्‍जाने की.  
 
यह भी पढ़ें: अमेरिका में आग से भारी तबाही, कैसे लॉस एंजिल्स शहर तक पहुंच गई कैलिफोर्निया के जंगलों की लपटें? सेलिब्रिटीज के घर खतरे में

लेडी प्रेसिडेंट ने दिखाया नया नक्‍शा

अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप अपने आसपास के देशों को हड़काने में लगे हैं. कभी कनाडा-मेक्सिको, चीन पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दे रहे हैं तो कभी कनाडा को यूएसए का 51वां राज्‍य बनाने का ऑ‍फर देते हैं. इसी बीच जब उन्‍होंने मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने की बात कही तो उन्‍हें मेक्सिको की राष्‍ट्रपति से तगड़ा जवाब मिला. मेक्सिको की राष्ट्रपति ने ट्रंप को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी, लिस्‍ट में कंगाल पाकिस्‍तान का नंबर देखकर हंसी छूट जाएगी

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने ट्रंप पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका को मेक्सिकन अमेरिका कहा जाना चाहिए. इतना ही नहीं उन्‍होंने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक ग्लोबल मैप भी जारी कर दिया. इस नए नक्‍शे में अमेरिका को मेक्सिन अमेरिका के के तौर पर दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें: इस देश की आर्मी में नहीं है एक भी हिंदू, फिर भी दुनिया की सबसे बड़ी शाकाहारी सेना, हर 18 में से 1 सैनिक वेजिटेरियन-वीगन

हम अमेरिका को 'मेक्सिकन अमेरिका' क्‍यों नहीं कह सकते?

राष्‍ट्रपति क्लाउडिया ने मैप दिखाते हुए कहा कि अमेरिका गल्फ ऑफ मेक्सिको को गल्फ ऑफ अमेरिका बताने पर तुला है तो क्‍या हम अमेरिका को मेक्सिकन अमेरिका नहीं कह सकते? क्या ये अच्छा नहीं लगेगा? 1607 से Apatzingán का संविधान मेक्सिन अमेरिका था. तो आइए अमेरिका को मेक्सिन अमेरिका कहें.

डोनाल्‍ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं और उससे पहले ही ढेर सारी घोषणाएं करके दुनिया भर में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं.

Trending news