Stock Market Update: वैश्‍व‍िक बाजारों से म‍िले कमजोर संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई और प्रमुख सूचकांक हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 124. अंक चढ़कर 58,977.34 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी सूचकांक 41 अंक से चढ़कर 17,566.10 पर खुला.  प्री-ओपन सेशन के दौरान ही सेंसेक्‍स के 30 में से करीब 24 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में सबसे ज्‍यादा तेजी NESTLE INDIA, SBI LIFE, ICICI BANK, CIPLA और SUN PHARMA के शेयर में तेजी देखी गई. वहीं टॉप लूजर्स में ASIAN PAINT, HCL TECH, ADANI PORTS, INFSOYS और HDFC के शेयर रहे.


ग्लोबल मार्केट का हाल
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से म‍िले सुस्त संकेतों के बीच अमेरिकी बाजार में कमजोरी दिखी. डाउ जोंस दो द‍िन से दायरे में कारोबार कर रहा है. नैस्‍डैक (Nasdaq) पर भी गिरावट देखी गई और यह 1.2 प्रत‍िशत फिसलकर बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट में सुस्ती का असर एशियाई बाजार पर भी द‍िखा. SGX निफ्टी 40 अंक लुढ़ककर 17500 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.


चार महीने के हाई लेवल पर सेंसेक्‍स
इससे पहले हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को सेंसेक्‍स 465 अंक चढ़कर चार महीने के हाई लेवल पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयर पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 465.14 अंक की बढ़त के साथ 58,853.07 अंक पर बंद हुआ. 11 अप्रैल के बाद यह सेंसेक्स का उच्चस्तर रहा. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 127.60 अंक की तेजी के साथ 17,525.10 अंक पर बंद हुआ.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर