Stock Market Closing On 23th August 2022: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज हफ्ते का दूसरा कारोबारी दिन मिला-जुला साबित हुआ है. आज सुबह बाजार लाल निशान में खुला और दिन-भर के कारोबार के बाद हरे निशान में बंद हुआ है. कल के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा गिर गया, जबकि निफ्टी भी 250 अंकों से ज्यादा गिर गया, लेकिन आज बाजार में थोड़ी बढ़त दिख रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 257.43 अंक यानी 0.44% की तेजी के साथ 59,031.30 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 131.90 अंकों यानी 0.75% की तेजी के साथ 17,622.60 अंक पर बंद हुआ है.


सुबह कैसा रहा हाल?


अमेर‍िकी बाजार के लगातार दबाव में चलने और ब‍िकवाली का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखा जा रहा है. भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लाल न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 567.9 अंक टूटकर 58,205.97 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 133 अंक की बड़ी ग‍िरावट के साथ 17,357.35 पर खुला. प्री-ओपन सेशन के दौरान ही सेंसेक्‍स के 30 में से 29 शेयर लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट इंफोस‍िस के शेयर में देखने को म‍िली.


ग्‍लोबल मार्केट का हाल


दूसरी तरफ लगातार ब‍िकवाली के चलते अमेर‍िकी बाजार भारी दबाव में द‍िखाई द‍िया. जैकसन होल बैठक से पहले बिकवाली के चलते अमेरिकी बाजार 2 से 2.5 प्रत‍िशत तक टूट गया. डाउ जोंस 643 अंक गिरा और नैसडेक (Nasdaq) में 324 प्‍वाइंट की गिरावट आई. महंगाई और मंदी की चिंता बाजार पर हावी रही. SGX निफ्टी गिरकर 17450 के पास चल रहा है. वहीं, निक्केई 350 अंक लुढ़का.


आज LIC के शेयर में गिरावट दिख रही है. LIC के शेयर आज भी 3.75  की गिरावट के साथ 671.55 पर बंद हुए हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर