नई दिल्ली: Happiest Minds के बाद आज रूट मोबाइल (Route Mobile) ने भी निवेशकों को मालामाल कर दिया. रूट मोबाइल की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. जिन निवेशकों को ये IPO नसीब हुआ था, उनके पैसे दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गए हैं. रूट मोबाइल की लिस्टिंग 102 परसेंट प्रीमियम के साथ हुई है. IPO 350 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 708 रुपए पर लिस्ट हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Route Mobile के IPO में अब क्या करें 
हमारे सहयोगी चैनल ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बताया कि रूट मोबाइल में आपको अब क्या करना चाहिए. 


अनिल सिंघवी के मुताबिक, 'उम्मीद के मुताबिक ही रूट मोबाइल की लिस्टिंग हुई है. रूट मोबाइल में निवेशकों को दोगुने से ज्यादा का रिटर्न मिला है. लिस्टिंग के बाद भी शेयर अच्छी दौड़ लगा रहा है. शेयर ने 734 रुपए का हाई बनाया है.' 


शॉर्ट टर्म निवेशक क्या करें?
अनिल सिंघवी के मुताबिक, दो तरह के निवेशक हैं. पहले शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स, जिन्हें लिस्टिंग पर पैसा डबल हुआ है तो प्रॉफिट कमा लेना चाहिए. दूसरा तरीका यह है कि स्टॉपलॉस लगाएं. अगर शेयर 600 रुपए से नीचे जाता दिखाई दे तो आराम से प्रॉफिट बुक कीजिए और निकल जाइये.' अनिल सिंघवी का मानना है कि 'लिस्टिंग काफी शानदार रही है. साथ ही लिस्टिंग पर भी और खरीदारी आ सकती है.' 


लॉन्ग टर्म निवेशक क्या करें?
अनिल सिंघवी के मुताबिक, 'लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए सिंपल फॉर्मूला है, जो प्राइस टॉप बना दे, उससे 50-50 रुपए आप अपना स्टॉपलॉस ट्रेल करते चलें. बेस्ट पोजिशन यही है. 50 रुपए नीचे स्टॉपलॉस ट्रेल कर लीजिए. 700 रुपए के पार लिस्ट हुआ है तो स्टॉपलॉस 650 रुपए होना चाहिए. अगर प्रॉफिट अच्छा लग रहा है तो बेच भी सकते हैं. ऐसा नहीं है कि और ऊपर नहीं जाएगा. अगर 700 पर कोई खरीद रहा तो उसे भी कमाने का मौका मिलेगा.' 


क्यों आ सकती है लिस्टिंग पर खरीदारी?
अनिल सिंघवी के मुताबिक, 'रूट मोबाइल अपनी तरह का एकमात्र स्टॉक होगा, इसकी तुलना आप टेनला (TANLA) से या फिर टाटा कम्युनिकेशंस से कर सकते हैं. लेकिन, पूरे बिजनेस मॉडल की तुलना एक साथ नहीं की जा सकती. टेलीकॉम, इंटरनेट, मोबाइल से जुड़ी हुई कंपनी में इंट्रस्ट जबरदस्त है. इस तरह के IPO में लिस्टिंग के बाद तगड़ा एक्शन देखने को मिलता है.' 


ये भी पढ़ें: आज से खुले CAMS, Chemcon के IPO, जानिए इसमें पैसा लगाएं या रहें दूर


ये भी देखें-