अमेरिका में चक्रवाती तूफान का तांडव, कैलिफोर्निया के सांता क्रूज घाट को लील गई समंदर की लहरें, देखें Video
Advertisement
trendingNow12572050

अमेरिका में चक्रवाती तूफान का तांडव, कैलिफोर्निया के सांता क्रूज घाट को लील गई समंदर की लहरें, देखें Video

California Santa Cruz Wharf: अमेरिक के कैलिफोर्निया राज्‍य में आया तूफान यहां के सांता क्रूज घाट का एक बड़ा हिस्‍सा अपने साथ बहाकर ले गया. इसके चलते 3 लोग भी समुद्र में गिर गए.

अमेरिका में चक्रवाती तूफान का तांडव, कैलिफोर्निया के सांता क्रूज घाट को लील गई समंदर की लहरें, देखें Video

California Storm: अमेरिका के कैलिफोर्निया में केंद्रीय तट से टकराए एक बड़े तूफान ने यहां घाट को काफी नुकसान पहुंचाया है. तूफान के कारण समुद्र में उठी खतरनाक ऊंची लहरों ने सांता क्रूज घाट का एक हिस्‍सा क्षतिग्रस्‍त कर दिया और समुद्र में डूब गया. इन लहरों की चपेट में आने से 3 लोग भी समुद्र में गिर गए. इनमें से 2 को बचाव दल ने सुरक्षित निकाल लिया. वहीं तीसरा व्‍यक्ति खुद ही तैरकर तट पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस शक्तिशाली तूफान के कारण बहे घाट के एक हिस्‍से का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें घाट के हिस्‍से को पानी में बहता हुआ देख सकते हैं. शुक्र है कि समुद्र में गिरे लोगों को गंभीर चोटें नहीं आईं. वे अच्‍छी स्थिति में हैं. सांताक्रूज के मेयर फ्रेड कीली के अनुसार, घाट का एक हिस्सा ढहने के बाद लाइफगार्ड्स ने 2 लोगों को बचाया, हालांकि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई.

 

यह भी पढ़ें: भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ क्‍यों नहीं लगाने दे रहे स्‍थानीय लोग? ठेकेदारों को नहीं मिल रहे मजदूर

दी गई थी चेतावनी

सैन फ्रांसिस्को से लगभग 70 मील दक्षिण में सांताक्रूज घाट के पास के निवासियों को तूफान तेज होने के कारण निचले समुद्र तट क्षेत्रों से बचने की चेतावनी दी गई थी. साथ ही अधिकारियों ने पास के कैपिटोला में समुद्र के किनारे स्थित एक होटल के समुद्र के सामने वाले कमरों से मेहमानों को बाहर निकाल दिया था. इसके अलावा जिले के लोगों से भी सुरक्षित जगहों पर चले जाने के लिए कह दिया था.

यह भी पढ़ें: भारत को वो पड़ोसी देश जिसमें रहते हैं कई हजार मुस्लिम पर नहीं है एक भी मस्जिद, नमाज अदा करने....

चल रहा था घाट का नवीनीकरण

इससे पहले पिछली सर्दियों में भी घाट का कुछ हिस्‍सा तूफान से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद घाट का 4 मिलियन डॉलर की लागत से नवीनीकरण किया जा रहा था. जो हिस्‍सा इस तूफान में ढह गया है, वो मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया था. इस हिस्‍से में टॉयलेट्स और 'डॉल्फिन' रेस्तरां था. घाट का हिस्‍सा तट से करीब आधा मील नीचे बह गया थ और सैन लोरेंजो नदी के मुहाने पर फंस गया. मलबे के कारण लोगों को खतरा हो सकता है इसलिए घाट को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बेहद मॉडर्न हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता

उठ सकती हैं 30 फील ऊंचीं लहरें

सांता क्रूज घाट 1914 में बनाया गया था और इसे 'द लॉस्ट बॉयज' सहित कई फिल्मों में दिखाया गया है. वहीं अब तूफान के तेज होने पर कैलिफोर्निया के केंद्रीय तट पर समुद्र के 60 फुट तक बढ़ने की आशंका है. पूर्वानुमानकर्ताओं ने पश्चिमी तट पर खतरनाक समुद्री लहरों की भी चेतावनी दी है. इसके अनुसार ओरेगॉन और वाशिंगटन में 30 फीट तक ऊंची लहरें उठने की आशंका है. इस कारण राष्ट्रीय मौसम सेवा ने लोगों को पानी से दूर रहने की चेतावनी दी है.

Trending news