शेयर बाजार में आई सुनामी, सेंसेक्स ने लगाया 2000 अंकों का गोता, ब्रिटेन में Lockdown का असर
भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले आज 18 पैसे की कमजोरी के साथ खुला 73.75 पर खुला. शुक्रवार को यह 73.57 पर बंद हुआ था. अंत में रुपया 21 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले 73.78 पर बंद हुआ.
नई दिल्लीः ब्रिटेन सहित एशिया के कई देशों में कोरोना वायरस दोबारा से आने और लॉकडाउन लगने का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. शेयर बाजार में सुनामी आई और सेंसेक्स ने करीब 2037 अंकों का गोता लगा लिया. वहीं निफ्टी भी 432.15 अंकों की कमजोरी के साथ बंद हुआ.
सुबह कमजोरी के साथ हुई थी शुरुआत
शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी. गिरावट का नेतृत्व ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, गेल, हिंडाल्को और IOC ने किया. करीब 580 शेयरों में तेजी और 2381 शेयरों में गिरावट देखी गई.
यह भी पढ़ेंः IRCTC ने दी यात्रियों को बड़ी सौगात, महामारी खत्म होने के बाद भी चलती रहेंगी ये ट्रेनें
सेंसेक्स के 30 शेयर लाल निशान पर
सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान में हैं. निफ्टी पीएसयू इंडेक्स में 7 फीसदी की गिरावट आई है. मेटल, इन्फ्रा, बैंक, एनर्जी, Auto सेक्टर में 4 से 5 फीसदी की गिरावट आई है.
पहली बार हुआ था 47 हजार के पार
पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 47 हजार पार कर गया था. यह शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार हुआ था. उस दिन सेंसेक्स 136 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड 47,026 पर खुला था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24 अंकों की तेजी के साथ 13,764.40 पर खुला था.
ये भी देखें---