नई दिल्ली: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। पिचई का कहना है कि भारत के 100 रेलवे स्टेशनों को अगले साल तक वाई-फाई फ्री किया जाएगा। पिचई ने हैदराबाद स्थित गूगल के दफ्तर में और भी इंजिनयरों की भर्तियों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगले साल तक रेलटेल के साथ अपनी भागीदारी के तहत देश के 100 रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई की व्यवस्था चालू कर देगी। 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर यह सुविधा जनवरी से चालू हो जाएगी। भारतीय रेल की दूरसंचार इकाई, रेलटेल ने गूगल इंडिया की अनुषंगी इकाई के साथ समझौता किया है जिसके तहत देश भर के 400 स्टेशन में वाई-फाई की व्यवस्था की जाएगी। पिचई अपनी दो दिन की भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।