Multibagger Return 2023: शेयर बाजार (Share Market) में अगर आपका भी पैसा लगाने का प्लान है तो आज हम आपको 5 ऐसी कंपनियों के बारे में बताएंगे, जिसने साल 2023 में निवेशकों को मालामाल (multibagger stock) कर दिया है. अगर आपने जनवरी महीने में इन कंपनियों के स्टॉक्स में पैसा लगाया होता तो आज आप लखपति बन गए होते. इन सभी कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को सिर्फ 9 महीने में 100 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. इन कंपनियों ने निवेशकों को 120 फीसदी से लेकर 188 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसी कंपनियों पर जिसने साल 2023 में निवेशकों को बंपर रिटर्न दे दिया है-


1. JBM Auto


जेबीएम ऑटो (JBM Auto) एक ऐसी कंपनी है जो प्रमुख ऑटो सिस्टम, बसें और इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है. इस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. YTD समय में इस कंपनी के शेयर्स 188.43 फीसदी यानी 981.90 रुपये बढ़ गए हैं. 2 जनवरी को इस कंपनी का स्टॉक 521 के लेवल पर था और आज ये शेयर 1,503.00 पर पहुंच गया है. इस स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई रिकॉर्ड 1,607.65 रुपये है. 



2. Apar Industries


दुनिया की सबसे बड़ी एल्यूमीनियम और मिश्र धातु कंडक्टर निर्माता, अपार इंडस्ट्रीज ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है. इस कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है. इस स्टॉक ने YTD समय में निवेशकों को 166.75 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. जनवरी महीने में ये स्टॉक 1824 के लेवल पर था, वाईटीडी समय में ये शेयर 3,041.85 रुपये बढ़ गया है. आज ये स्टॉक 4,866.05 पर दिख रहा है. 



3. Olectra Greentech


Olectra Greentech कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रिकल बसें और पॉलिमर इंसुलेटर के निर्माण में लगी हुई है. यह मल्टी-बैगर स्टॉक में भी बदल गया है. साल की शुरुआत से अब तक इसने निवेशकों को 141.09 फीसदी का रिटर्न दिया है. जनवरी महीने में ये स्टॉक 517 रुपये के लेवल पर था, YTD समय में शेयर 730.35 रुपये बढ़कर 1,248.00 पर पहुंच गया. 



4. Mazagon Dock Shipbuilders


Mazagon Dock कंपनी के शेयरों ने भी जोरदार रिटर्न दिया है. यह कंपनी भारतीय नौसेना के लिए युद्धपोतों और पनडुब्बियों और और संबंधित सहायक जहाजों का निर्माण का काम करती है. इस कंपनी में सरकार की भी 84 फीसदी हिस्सेदारी है. YTD समय में इस कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 181.55 फीसदी यानी 1,430.85 रुपये का रिटर्न दिया है. 2 जनवरी को कंपनी के शेयर 788 रुपये के लेवल पर थे. 



5. Suzlon Energy


सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड एक इंडियन मल्टीनेशनल विंड टरबाइन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसका हेडऑफिस पुणे में है. इस कंपनी के शेयर मल्टीबैगर बन गए हैं. सुजलॉन के शेयर YTD समय में 124.30 फीसदी बढ़ गए हैं. 2 जनवरी को इस कंपनी का शेयर 10 रुपये के लेवल पर था और आज ये स्टॉक 24.00 पर ट्रेड कर रहा है. 



(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)