Multibagger Penny Stocks: आपने देखा होगा कि स्‍टॉक मार्केट में शेयरों की कीमत 10 पैसे से लेकर लाखों रुपये तक है. ज्‍यादातर लोग औसत कीमत वाले शेयर में निवेश करना पसंद करते हैं. लेक‍िन शायद ही आपने इस तरफ ध्‍यान द‍िया हो क‍ि कई बार छोटी कीमत वाले शेयर भी अच्छा रिटर्न दे जाते हैं. अक्सर लोग ऐसे शेयर में र‍िस्‍क मानकर इन्‍हें नजरअंदाज कर देते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ शेयरों के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत कम है लेकिन उन्होंने पिछले एक साल में कई गुने का रिटर्न दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bridge Securities Ltd


पिछले एक साल में Bridge Securities Ltd के शेयर ने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया है. अगर किसी ने एक साल पहले इस कंपनी के शेयर खरीदे होते तो आज उसके पास इससे छह गुने से भी ज्‍यादा पैसा हो गया होता. यानी अगर किसी ने एक लाख के शेयर खरीदे होते तो आज यह बढ़कर 6 लाख रुपये से भी ज्‍यादा हो जाता. प‍िछले साल 4 जनवरी को यह शेयर 1.55 रुपये का था. शुक्रवार के कारोबारी सत्र में यह चढ़कर 11.74 रुपये पर पहुंच गया.


Taparia Tools Ltd
पिछले एक साल के दौरान Taparia Tools Ltd के शेयरों ने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया है. अगर किसी ने एक साल पहले इस कंपनी के शेयर खरीदे होते तो आज उसके पास उससे तीन गुने से भी ज्‍यादा पैसे होते. यानी अगर किसी ने एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज ये बढ़कर करीब तीन लाख हो गए होते. 28 द‍िसंबर 2023 को यह शेयर 3.06 रुपये था, जो क‍ि शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 9.64 रुपये पर पहुंच गया.


Monotype India Ltd
3 जनवरी को Monotype India Ltd का शेयर 1.74 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. 1 जनवरी 2024 को इस शेयर का दाम 0.54 रुपये था. यानी इस एक साल के दौरान शेयर तीन गुने से भी ज्‍यादा चढ़ गया. इसका सीधा सा मतलब हुआ क‍ि यदि किसी ने एक साल पहले कंपनी के एक लाख शेयर खरीदे होते तो आज उसके पास तीन लाख रुपये से भी ज्‍यादा होते.


Franklin Industries Ltd
पिछले एक साल में Franklin Industries Ltd के शेयरों ने भी निवेशकों को अच्छा र‍िटर्न द‍िया है. अगर किसी ने एक साल पहले कंपनी के शेयर खरीदे होते तो आज उसके पास कई गुना पैसा हो गया होता. 4 जनवरी 2024 को शेयर की कीमत 1.30 रुपये पर थी, जो क‍ि शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 2.97 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. यानी एक साल के दौरान एक लाख रुपये दो लाख से भी ऊपर हो गए होते.


(ड‍िस्‍क्‍लेमर: जी न्‍यूज की तरफ से क‍िसी भी प्रकार के न‍िवेश की सलाह नहीं दी जाती. क‍िसी भी प्रकार का न‍िवेश करने से पहले अपने फाइनेंश‍ियल एडवाइजर से संपर्क करें.)