High Return Stocks: शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए किसी शेयर को लेकर राकेश  झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala), आरके दमानी (RK Damani), आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) और डॉली खन्ना (Dolly Khanna) की ओर से हल्का सा इशारा ही काफी होता है. इन मार्केट गुरुओं के टिप्स के दम पर कई निवेशकों ने जमकर पैसे बनाए हैं. हम आपको यहां बताने जा रहे हैं इन मार्केट दिग्गजों के पोर्टफोलियो में शामिल उन शेयरों के बारे में जिन्हें बीती मार्च तिमाही में शामिल किया गया और इन शेयरों ने सिर्फ 6 महीनों में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. 


Jubilant Ingrevia Ltd
इस साल रिटर्न: 94%


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राकेश झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में Jubilant Ingrevia Ltd को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था और कंपनी में 6.3 परसेंट की हिस्सेदारी खरीदी थी. उनके पास कंपनी 1 करोड़ 20,000 शेयर हैं. जिनकी वैल्यू 519 करोड़ के करीब है. इस शेयर ने निवेशकों को इस साल अबतक 94 परसेंट का रिटर्न दिया है. 


ये भी पढ़ें- High Return Stocks: इस शेयर ने एक साल में 5 लाख कर दिया 29.25 लाख, निवेशकों को दिया 485 परसेंट का बंपर रिटर्न


Fortis Healthcare Ltd
इस साल रिटर्न: 59%


राकेश झुनझुनवाला ने Fortis Healthcare में मार्च तिमाही के दौरान 0.3 परसेंट हिस्सेदारी बढ़ाकर 4.3 परसेंट की थी. उनके पास 806 करोड़ की वैल्यू के 32550000 शेयर हैं. इस शेयर ने इस  साल अबतक 59 परसेंट रिटर्न दिया है. 


Garware Hi-Tech Films
इस साल रिटर्न: 114%


Garware Hi-Tech Films में आशीष कचोलिया ने मार्च तिमाही में नया निवेश किया था. कंपनी में उनकी 2 परसेंट हिस्सेदारी है. उनके पास 42 करोड़ वैल्यू के 4,72,521 शेयर हैं. इस शेयर ने 114 परसेंट का रिटर्न अबतक इस साल दिया है. 


Neuland Laboratories Ltd.
इस साल रिटर्न: 100%


डॉली खन्ना ने जनवरी से मार्च तिमाही में Neuland Laboratories के 161336 शेयर खरीदे थे. इनकी मौजूदा वैल्यू 35 करोड़ रुपये है. उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 1.3 परसेंट है.इस शेयर ने इस साल अबतक 100 परसेंट का रिटर्न दिया है. 


Mangalore Chemicals & Fertilizers
इस साल रिटर्न: 74%


इस कंपनी में डॉली खन्ना ने मार्च तिमाही में 1.7 परसेंट हिस्सेदारी खरीदी थी. उनके पास कंपनी के 17 करोड़ रुपये के 2022610 शेयर हैं. इस कंपनी ने इस साल अबतक 74 परसेंट का रिटर्न दिया है. 


ये पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17% से बढ़कर होगा 32%, सितंबर की सैलरी में आएंगे बकाया तीन DA


LIVE TV