High Return Stocks 2021: इस कंपनी का नाम है Steel Strips Infrastructures, जिसने सिर्फ तीन महीने में ही अपने निवेशकों को 644 परसेंट रिटर्न दिया है. इस पेनी स्टॉक्स पर अगर आपने दांव लगाया होता तो आप आज मोटे मुनाफे पर बैठे होते. हालांकि ऐसे शेयरों में पैसा लगाना भी खतरे से खाली नहीं होता, क्योंकि इनके वित्तीय आंकड़े इनके शेयर प्राइस से मेल नहीं खाते हैं.


3 महीने में ही दिया 644 परसेंट का रिटर्न


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 मई, 2021 को इस कंपनी का शेयर प्राइस था 4.42 रुपये, जबकि आज ये 32.90 रुपये पर पहुंच चुका है. यानी सिर्फ तीन महीनों में ही इस शेयर ने अपने शेयरहोल्डर्स को 644 परसेंट का रिटर्न दिया है. BSE पर लिस्ट ये शेयर इस वक्त अपने लाइफ टाइम हाई पर पहुंच चुका है.इस अवधि में BSE सेंसेक्स ने 11.42 परसेंट का रिटर्न दिया है.  हालांकि कंपनी का शेयर साल भर पहले 6 रुपये के आसपास था, लेकिन इसमें इस साल मई के बाद तेजी दिखना शुरू हुई.


ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: 28% DA के बाद मिलने वाली है एक और गुड न्यूज! केंद्रीय कर्मचारियों की फिर बढ़ेगी सैलरी


50,000 रुपये बन जाते 3.72 लाख रुपये


अगर आपने इस कंपनी के शेयर में 11 मई को 50,000 रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 3.72 लाख रुपये होते, और अगर आपने 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसकी वैल्यू 7.44 लाख रुपये हो चुकी होती. इसी तरह आपने अगर 5 लाख रुपये लगाए होते तो आज उन शेयरों की वैल्यू 37.2 लाख रुपये हो चुकी होती.


लगातार 5 सालों से कंपनी को घाटा


Steel Strips Infrastructures का शेयर इस साल की शुरुआत से अबतक 692.84 परसेंट तक चढ़ चुका है. एक महीने में कंपनी का शेयर 164 परसेंट तक मजबूत हो चुका है, बीते 21 ट्रेडिंग सेशन से शेयरों में 164 परसेंट की तेजी देखी गई है. नोएडा कि ये कंपनी अपने नतीजों का ऐलान 13 अगस्त, 2021 को करेगी. शेयरों में भले ही तेजी दिख रही हो लेकिन कंपनी एक घाटे में चल रही है. कंपनी बीते पांच वित्त वर्षों से सिर्फ घाटा ही दिखा रही है. जून तिमाही के अंत तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 50.22% थी जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 49.78% परसेंट थी. इसलिए निवेशकों को इसके शेयरों में पैसा लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए. 


ये भी पढ़ें- छोटे दुकानदारों के लिए बड़ी खबर, Amazon, Flipkart जैसी कंपनियों के पर कतरने की तैयारी! बन रहे हैं सख्त नियम


LIVE TV