Share Market Update: शेयर मार्केट में काफी हलचल देखने को मिल रही है. वहीं शेयर बाजार में अब आईपीओ की भी लाइन लगी हुई है. अब शेयर बाजार में कुछ और आईपीओ आने वाले हैं, जिन पर निवेशकों की नजर होगी. वहीं इस हफ्ते भी बाजार में कुछ आईपीओ आने वाले हैं, जिनकी जानकारी यहां दी जा रही है. इन आईपीओ के जरिए कंपनियों की ओर से करोड़ों रुपये का फंड उठाया जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRM Energy IPO
शेयर बाजार में आईआरएम एनर्जी की ओर से आईपीओ लाया जा रहा है. इस आईपीओ के लिए निवेशक 18 अक्टूबर बुधवार से बोली लगा सकते हैं. वहीं 20 अक्टूबर को आईपीओ के लिए बोली बंद हो जएगी. यह आईपीओ 545.40 करोड़ रुपये का होगा. यह 1.08 करोड़ शेयर का प्रेश इश्यू होगा. इस शेयर को खरीदने के लिए 480 रुपये से 505 रुपये प्राइज बैंक के तौर पर निर्धारित किए गए हैं. 31 अक्टूबर 2023 तक आईपीओ की लिस्टिंग हो सकती है.


WomanCart IPO
यह एसएमई आईपीओ है. 16 अक्टूबर 2023 को इसके लिए लोग बोली लगा सकते हैं. वहीं यह प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगी. यह आईपीओ 9.56 करोड़ रुपये का आईपीओ है. साथ ही इसके तहत 11.12 लाख शेयर जारी किए जाएंगे. इस आईपीओ के लिए 86 रुपये प्रति शेयर का प्राइज रखा गया है.


Rajgor Castor Derivatives
यह भी एसएमई आईपीओ है. इस आईपीओ के लिए 17 अक्टूबर से बोली लगाई जा सकेगी और 20 अक्टूबर तक यह आईपीओ खुला रहेगा. इसके जरिए 47.81 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. वहीं इसमें 88.96 लाख शेयर फ्रेश इश्यू के तौर पर 44.48 करोड़ रुपये के होंगे. वहीं ऑफर फोर सेल के लिए 6.66 लाख शेयर 3.33 करोड़ रुपये के होंगे. इसका प्राइज बैंड 47 रुपये से 50 रुपये के बीच होगा.