रेलवे की इस कंपनी को मिला 350 करोड़ का ऑर्डर, बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहा शेयर
Titagarh Rail System Share Price: पिछले 3 सालों में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 1400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. रेलवे वैगन निर्माता कंपनी का शेयर अगस्त 2020 में 48 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था और आज कंपनी का शेयर 745.40 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
Titagarh Rail System Limited Share Price: रेलवे से जुड़ी कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (Titagarh Rail System Limited) के शेयर्स लगातार फोकस में बने हुए हैं. आज कंपनी को एक और बड़ा ऑर्डर मिल गया है, जिसके बाद कंपनी के शेयर 745.40 के लेवल तक बढ़ गए हैं. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (TRL) को स्टैंडर्ड गेज के डिब्बों के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति एवं परीक्षण के लिए गुजरात मेट्रो रेल निगम (GMRC) से 350 करोड़ रुपये का ठेका मिला है.
तैयार की जाएंगी 10 मेट्रो ट्रेन
Titagarh Rail System के एक शीर्ष अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत जीएमआरसी की अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के लिए 30 स्टैंडर्ड गेज कोच का विनिर्माण और आपूर्ति की जाएगी. इन डिब्बों से अहमदाबाद मेट्रो के लिए तीन-तीन कोच की 10 मेट्रो ट्रेन तैयार की जाएंगी.
TRL के निदेशक ने दी जानकारी
पहले टीटागढ़ वैगंस के नाम से जानी जाने वाली टीआरएल के निदेशक (मार्केटिंग और बिजनेस डेवलपमेंट) प्रीतीश चौधरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस परियोजना के लिए मेट्रो कोच के प्रोटोटाइप का निर्माण 70 सप्ताह में किया जाएगा और इस पूरे अनुबंध को 94 हफ्तों में पूरा करना है.’’
सूरत मेट्रो परियोजना के लिए भी मिला ठेका
चौधरी ने कहा कि इन मेट्रो डिब्बों का निर्माण टीआरएल के हुगली जिले में स्थित उत्तरपारा संयंत्र में किया जाएगा. जीएमआरसी से टीआरएल को हाल ही में सूरत मेट्रो परियोजना के लिए भी 24 मेट्रो ट्रेन की आपूर्ति के लिए 850 करोड़ रुपये का ठेका मिला है.
52 हफ्ते का लो और अपर लेवल
कंपनी के शेयर की बात की जाए तो पिछले एक महीने में स्टॉक में 14.27 फीसदी यानी 93.10 रुपये की तेजी देखने को मिली है. वहीं, 6 महीने में कंपनी का शेयर 59.48 फीसदी यानी 278.00 रुपये तक बढ़ गई है. इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 828.20 रुपये है. वहीं, 52 हफ्ते का लो लेवल 432.90 रुपये है.
3 साल में 1465 फीसदी बढ़ा स्टॉक
पिछले 3 सालों में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 1400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. रेलवे वैगन निर्माता कंपनी का शेयर अगस्त 2020 में 48 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था और आज कंपनी का शेयर 745.40 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 3 सालों की अवधि में कंपनी का स्टॉक 1465 फीसदी बढ़ गया है. तीन साल पहले टीटागढ़ रेल सिस्टम्स स्टॉक में निवेश की गई 1 लाख रुपये की राशि आज 15.62 लाख रुपये में बदल गई होती.