Trading Tips: गिरते बाजार में कमाई करवा सकते हैं ये फाइनेंस स्टॉक, एक्सपर्ट्स ने सुझाए टारगेट
Share Market में इन दिनों काफी उथल-पुथल मची हुई है. वहीं शेयर बाजार में काफी गिरावट भी देखने को मिली है. इस बीच लोगों के लिए कमाई के मौके भी बने हुए हैं. वहीं एक्सपर्ट्स ने कुछ अहम शेयर भी सुझाए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Stock Market Update: शेयर मार्केट में इन दिनों काफी गिरावट देखने को मिल रही है. इसके कारण निवेशकों को काफी झटका लगा है. निवेशकों को पोर्टफोलियो में भी बाजार की गिरावट के कारण नुकसान देखने को मिला है. हालांकि गिरते बाजार में भी लोगों के लिए कमाई के मौके मिल सकते हैं. एक्सपर्ट्स ने आज के बाजार के लिए कुछ अहम शेयर सुझाएं हैं, जिनसे कमाई के मौके बन सकते हैं. जी बिजनेस (Zee Business) के Traders Diary शो में इंट्राडे ट्रेडिंग के साथ-साथ इंवेस्टमेंट की टिप्स दी गई है. जी बिजनेस की रिसर्च टीम के कुलश और वरुण ने अपने-अपने टॉप शेयर की जानकारी भी दी है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
कुशल के शेयर
कैश
खरीदें- AGI Greenpac, टारगेट- 942, स्टॉप लॉस- 903
फ्यूचर
खरीदें- Dixon Tech, टारगेट- 5540, स्टॉप लॉस- 5320
ऑप्शन
खरीदें- Axis Bank 970 CE@28.35, टारगेट- 40, स्टॉप लॉस- 20
खरीदें- Interglobe Aviation, टारगेट- 2500, स्टॉप लॉस- 2410
खरीदें- Aavas Financiers, टारगेट- 1625, स्टॉप लॉस- 1560
खरीदें- SBI Cards, टारगेट- 850, समय- 3 महीने
खरीदें- Sterlite Tech, टारगेट- 180, समय- 1 साल
खरीदें- GR Infra, टारगेट- 1150, स्टॉप लॉस- 1110
खरीदें- Laxmi Organics, टारगेट- 258, स्टॉप लॉस- 246
खरीदें- Home First Finance, टारगेट- 931, स्टॉप लॉस- 890
वरुण के शेयर
कैश
खरीदें- Venus Pipes, टारगेट- 1320, स्टॉप लॉस- 1270
फ्यूचर
बेचें- RBL bank, टारगेट- 210, स्टॉप लॉस- 220
ऑप्शन
खरीदें- PNB 70 CE, टारगेट- 5, स्टॉप लॉस- 3
खरीदें- BSE Ltd, टारगेट- 1880, स्टॉप लॉस- 1800
खरीदें- Shriram Finance Target, टारगेट- 1850, स्टॉप लॉस- 1770
खरीदें- Persistent System Target, टारगेट- 6000, समय- 1 Month
खरीदें- HAL Target, टारगेट- 2000, समय- 6 महीने
खरीदें- Colgate, टारगेट- 2090, स्टॉप लॉस- 2005
बेचें- Siemens, टारगेट- 3320, स्टॉप लॉस- 3460
बेचें- India Bulls Housing, टारगेट- 151, स्टॉप लॉस- 158
(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)