ओटावा : वेंकूवर से सिडनी जा रहे एयर कनाडा की एक फ्लाइट में अचानक से तीव्र टब्र्यूलेंस हुआ, इसमें कम से कम 37 यात्री घायल हो गए. विमानन सेवा ने यह जानकारी दी. कैनेडियन ब्राडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (सीबीसी) की रिपोर्ट्स के अनुसार, उड़ान संख्या एसी33 गुरुवार सुबह लगभग 6.46 बजे होनोलूलू के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची थी. एयर कनाडा के प्रवक्ता पीटर फिट्जपैट्रिक ने कहा कि 35 लोग मामूली रूप से चोटिल हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

269 यात्रियों के अलावा क्रू मेंबर भी
होनोलूलू के आपातकालीन विभाग के अधिकारियों ने घायलों की संख्या 37 बताई है. फिट्सपैट्रिक ने कहा कि बोइंग 777-200 में 269 यात्रियों के अलावा विमान संचालन के 15 सदस्य भी थे और इसके हवाई पहुंचने में अभी लगभग के दो घंटों का समय था जब इसमें घातक टब्र्यूलेंस हुआ.


अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन के प्रवक्ता इयान ग्रेगर ने कहा कि टब्र्यूलेंस होनोलूलू के लगभग 966 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में जमीन से 10,973 मीटर (36,000 फीट) ऊपर हुआ. एक महिला यात्री ने कहा कि टब्र्यूलेंस से उन्हें तेज झटका लगा. एयर कनाडा ने कहा कि सिडनी की विमान सेवा शुक्रवार को बहाल हो सकती है.