नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं कि ट्विटर (Twitter) के CEO और को-फाउंडर जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने 2018 में सैलरी से कितनी कमाई की है ? ट्विटर की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि 2018 में जैक डोर्सी को सैलरी के रूप में 1.40 डॉलर (करीब 98 रुपये) मिली है. पिछले तीन सालों से तो वे कोई सैलरी भी नहीं ले रहे थे. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने 2015, 2016 और 2017 में कोई सैलरी नहीं ली है. इसके अलावा किसी तरह का कम्पेनसेशन और बेनिफिट्स का भी उन्होंने लाभ नहीं उठाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2018 की बात करें तो उन्होंने सैलरी के रूप में 1.40 डॉलर ली है, इसके अलावा कोई कम्पेनसेशन और बेनिफिट्स का लाभ नहीं उठाया है. हालांकि, कंपनी का शेयर जितना उनके पास है उसकी कीमत में 20 फीसदी तक उझाल आया है.


(फोटो साभार ट्विटर)

जैक डोर्सी दुनिया के ऐसे पहले CEO और को-फाउंडर नहीं है जो अपनी कंपनी से सैलरी नहीं लेते हैं. फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग भी कंपनी से 1 डॉलर की सैलरी लेते हैं. 2004 से अल्फाबेट के CEO लैरी पेज ने भी मात्र 1 डॉलर की सैलरी ली है. इन लोगों ने भी किसी तरह के कम्पेनसेशन और बेनिफिट्स का लाभ नहीं उठाया है.


(फोटो साभार@Reuters)

ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि क्या जैक डोर्सी बिलिनेयर हैं की नहीं? फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डोर्सी ने संपत्ति का 98.2 फीसदी शेयर के रूप में निवेश किया है. डोर्सी ट्विटर के दूसरे नंबर के स्टेक होल्डर हैं. उनके पास कंपनी के करीब 16.6 मिलियन शेयर हैं. इसके अलावा वे Square Inc. के भी को-फाउंडर हैं. इस कंपनी का 60 मिलियन शेयर उनके पास है.