Zerodha: बच्चे नहीं चाहते अरबपति निखिल कामथ, फिर किसे मिलेगी उनकी ₹2,56,16,28,00,000 की संपत्ति ?
Advertisement
trendingNow12575640

Zerodha: बच्चे नहीं चाहते अरबपति निखिल कामथ, फिर किसे मिलेगी उनकी ₹2,56,16,28,00,000 की संपत्ति ?

Zerodha: WTF पॉडकास्ट में निखिल कामथ ने शादी और बच्चों को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वो अपनी विरासत आगे बढ़ाने के लिए बच्चे पैदा करने का शौक नहीं है.

Zerodha: बच्चे नहीं चाहते अरबपति निखिल कामथ, फिर किसे मिलेगी उनकी  ₹2,56,16,28,00,000 की संपत्ति ?

Zerodha Nikhil Kamath: ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ ( Nikhil Kamath) और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के रिलेशनशिप को लेकर गॉसिप का बाजार गर्म है. कई बार दोनों एक साथ स्पॉट भी हुए हैं. लेकिन शादी और बच्चों को लेकर निखिल कामथ ने अपने एक इंटरव्यू में जो कहा, उसे जानकर हर कोई दंग रह गया. शेयर बाजार के धुरधंर खिलाड़ी बन चुके निखिल कामथ का पैसों को लेकर जितना फंडा क्लियर है, उतना ही रिलेशनशिप को लेकर भी.  नाइट शिफ्ट में कॉल सेंटर,दिन में लॉन्ड्री का काम...बिना किसी से चवन्नी लिए 10वीं पास निखिल कामथ ने खड़ी की ₹64000 करोड़ की Zerodha

 

बच्चे नहीं चाहते हैं निखिल कामथ  

WTF पॉडकास्ट में निखिल कामथ ने शादी और बच्चों को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वो अपनी विरासत आगे बढ़ाने के लिए बच्चे पैदा करने का शौक नहीं है. उन्होंने कहा था कि वह बच्चे पैदा कर के 18-20 साल तक उनका पालन-पोषण सिर्फ इसलिए नहीं करना चाहते कि वो बड़े होकर उनकी देखभाल करेंगे.  उन्होंने कहा कि मैं 18-20 साल तक बच्चों को पालूं फिर ये सोचूं कि बच्चे बाद में मेरी देखभाल करेंगे. अगर 18 साल बाद बच्चे ऐसा नहीं करें तो, वो देखभाल करने से मना कर दें तो.  रतन टाटा के ₹7000 करोड़ के ऑफर को किया रिजेक्ट, पानी बेचकर सालभर में कमा लिए ₹2300 करोड़, कौन है ये लड़की ?

 

20 साल बर्बाद 

पॉडकास्ट में निखिल कामथ ने कहा कि वो अपनी जिंदगी के 20 साल  बच्चे की देखभाल में केवल उस उम्मीद में नहीं बिताना चाहते कि जब वो बूढ़े हो जाएं तो उनके बच्चे उनकी देखभाल करें. उन्होंने कहा कि आप जन्म लेते हैं और फिर दूसरे जानवरों की तरह की मर जाते हैं. आपके मरने के बाद कोई याद नहीं करता. मृत्यु के बाद याद रखने के लिए बच्चे पैदा करना व्यर्थ है.   

क्या करेंगे अपनी दौलत का   

उन्होंने कहा कि भारत में औसत आयु 72 साल है, उस हिसाब से मेरे पास 35 साल बचे हैं. उन्होंने कहा कि अगले 20 सालों में जो मैं कमाने वाला हूं और जो बीते 20 सालों में कमाया है उन्हें बैंक में छोड़कर जाने का कोई मतलब नहीं है. उन पैसों को किसी के लिए बैंक में छोड़कर जाने के बजाए मैं उन्हें किसी संस्था को दान कर देना पसंद करूंगा.  

कितनी है निखिल कामथ की संपत्ति  

फोर्ब्स बिलेनियर्स लिस्ट में 36 साल के कामथ को फोर्ब्स ने तीन बार सेल्फ मेड बिलेनियर्स की सूची में शामिल किया गया.  फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक निखिल कामथ की निजी संपत्ति 3 अरब डॉलर यानी 2,56,16,28,00,000 रुपये है.  उनकी कंपनी जीरोधी की अनुमानित वैल्यूएशन  ₹64,800 करोड़ ($7.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर ) है. 

 

Trending news