GDP के मोर्चे पर मोदी सरकार के लिए बुरी खबर, 2023 में घटकर यहां पहुंच सकता है आंकड़ा
Modi Govt: संयुक्त राष्ट्र (UN) ने देश की आर्थिक वृद्धि ‘मजबूत’ रहने की उम्मीद जताई है जबकि अन्य दक्षिण एशियाई देशों के लिए संभावनाएं ‘अधिक चुनौतीपूर्ण’ हैं.
Economic Growth: सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के मोर्चे पर नए साल में मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर नहीं है। संयुक्त राष्ट्र संघ की तरफ से अनुमान जताया गया कि भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) फाइनेंशियल ईयर 2023 में 5.8 प्रतिशत रह सकता है। ऊंची ब्याज दरों और वैश्विक आर्थिक मंदी से निवेश और निर्यात पर दबाव पड़ रहा है.
हाल के दशकों में सबसे कम विकास दर
हालांकि, संयुक्त राष्ट्र (UN) ने देश की आर्थिक वृद्धि ‘मजबूत’ रहने की उम्मीद जताई है जबकि अन्य दक्षिण एशियाई देशों के लिए संभावनाएं ‘अधिक चुनौतीपूर्ण’ हैं. ‘वैश्विक आर्थिक स्थिति और संभावनाएं-2023’ रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक उत्पादन वृद्धि 2022 में अनुमानित 3 प्रतिशत से घटकर 2023 में 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो हाल के दशकों में सबसे कम विकास दर में से एक है.
खाद्य एवं ऊर्जा का संकट खड़ा हुआ
रिपोर्ट में इसके लिए कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध से उपजे हालात को जिम्मेदार ठहराया गया है, जिसके चलते खाद्य एवं ऊर्जा संकट खड़ा हुआ और मंहगाई बढ़ी. रिपोर्ट में कहा गया, ‘भारत में विकास दर 5.8 प्रतिशत पर रहने की उम्मीद है, हालांकि यह 2022 में अनुमानित 6.4 प्रतिशत से थोड़ा कम है, क्योंकि उच्च ब्याज दरों और वैश्विक मंदी से निवेश और निर्यात पर दबाव पड़ा है.’ (Input : PTI)
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं