Bollywood Divorces: बॉलीवुड में तलाक के मामले तेजी से बढ़ते जा रहा है. हाल ही में एआर रहमान का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ चुका है. उन्होंने और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला सुना कर सभी को हैरान कर दिया. इसी बीच उनकी वकील वंदना शाह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में बढ़ते तलाक के मामलों के पीछे की वजहों के बारे में बताया है.
Trending Photos
AR Rahman Lawyer On Bollywood Divorces: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से अक्सर ही किसी न किसी की तलाक की खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं. काफी समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की तलाक की खबरें ने सोशल मीडिया से लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसी बीच जाने-माने सिंगर और कंपोजर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला सुना कर सभी को हैरान कर दिया. इसी बीच उनकी वकील वंदना शाह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड में बढ़ते तलाक के मामलों के पीछे की वजहों के बारे में बताया है. वंदना का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहती हैं, 'उनकी जिंदगी आम लोगों से काफी अलग होती है. उनका मानना है कि कई बार शादियां धोखे की वजह से नहीं, बल्कि बोरियत की वजह से भी टूटती हैं. लोग अपनी शादी में सबकुछ अनुभव कर लेते हैं, जिससे वे ऊब जाते हैं और बोरियत से बचने के लिए दूसरी शादी की ओर बढ़ जाते हैं'.
Vandana Shah, one of India's top divorce lawyer talks about celebrity marriages. Any guesses about the South Indian film star she is referring to?
byu/Moviebuff1233 inBollyBlindsNGossip
क्यों होते हैं बॉलीवुड में इतने तलाक?
वंदना इसे बॉलीवुड और अमीर परिवारों की एक खास आदत मानती हैं. उनका कहना है कि आम लोगों की शादियों में ऐसा कम देखने को मिलता है. वंदना आगे कहती हैं, 'मुझे लगता है कि ये लोग काफी अलग तरह की सेक्शुअल लाइफ जीते हैं, जो आम तौर पर सामने नहीं आती. इनकी सेक्शुअल इच्छाएं आम लोगों से ज्यादा होती हैं. दूसरे पार्टनर के साथ समय बिताना या संबंध बनाना काफी आम है, लेकिन वन नाइट स्टैंड जैसी चीजें इन्हें ज्यादा परेशान नहीं करतीं. मैं बॉलीवुड से जुड़ी नहीं हूं, लेकिन जो मामले मेरे पास आते हैं, उनके आधार पर ये कह रही हूं'.
अलग लाइफस्टाइल बनता है कारण
उन्होंने बात करते हुए आगे बताया, 'असली समस्या बोरियत होती है, या फिर ये भावना कि उन्हें उतनी अहमियत नहीं मिल रही। एक और समस्या यह है कि उन्हें ऐसे लोगों की बातें सुननी पड़ती हैं, जो उनकी शादीशुदा जिंदगी का हिस्सा नहीं हैं, जैसे सास-ससुर या परिवार का कोई सदस्य, जो आर्थिक मदद कर रहा हो'. साथ ही, वंदना ने एक मामले का जिक्र किया, जिसमें ससुर ही पूरे घर का खर्च संभाल रहे थे. उनके पास काफी पैसा था. वहीं, पति घर में तो शेर बनता था लेकिन पिता के सामने बिल्ली बन जाता था. वंदना ने बताया कि ये मामला साउथ का था.
एआर रहमान और सायरा बानो का तलाक
वंदना की इस बात पर लोग ये अंदाजा लगाने लगे कि शायद वे साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के परिवार की बात कर रही थीं. हालांकि, वंदना ने किसी खास परिवार या सेलिब्रिटी का नाम नहीं लिया. वे सिर्फ एक उदाहरण दे रही थीं और जी न्यूज भी इस बात की पुष्टि नहीं करता. हो सकता है कि ये एक सामान्य उदाहरण ही हो. बता दें, एआर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं दो बेटियां, खतीजा रहमान और रहीमा रहमान. एक बेटा एआर अमीन. फिलहाल, फैंस इस बात से दुखी हैं कि शादी के 29 साल बाद दोनों अलग हो रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.