MP News: महिलाओं के लिए सरकार की ओर से काफी काम किया जा रहा है. हाल ही में मोदी सरकार की ओर से महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम (महिला आरक्षण बिल) संसद से पास करवाया गया है. ऐसे में महिलाओं को अब लोकसभा-विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण मिलने का रास्ता भी खुल गया है. इसके साथ ही अब मध्य प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के लिए एक अहम कदम उठाया गया है. इसके जरिए महिलाओं को आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई जाएगी. इसका ऐलान खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ही किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाडली बहना योजना


मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की ओर से महिलाओं के लिए कई बेहतर स्कीम चलाई जा रही है. वहीं अब महिलाओं की एक स्कीम का फायदा अब 21 साल से अधिक की अविवाहित महिलाओं को भी मिलने वाला है. खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत फायदा मिलेगा.


अविवाहित महिलाओं को भी लाभ


इस स्कीम के तहत 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं को प्रति माह 1,250 रुपये की सहायता मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा.’’ उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सहायता राशि चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी. चौहान ने कहा कि इस योजना से लगभग 1.32 करोड़ महिलाओं को लाभ होता है.


इस साल होंगे चुनाव


भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रैली को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया. बता दें कि इस साल कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं और इसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है. मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. (इनपुट: भाषा)