Upcoming IPOs: साउथ इंडिया में में होटलों की मालिक और डेवलपर ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड ने IPO के माध्यम से 900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक (SEBI) के पास कागजात जमा किए हैं. सेबी में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से इक्विटी शेयरों के नए निर्गम पर आधारित है और इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे प्राप्त 481 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग कर्ज भुगतान में किया जाएगा. वहीं, 412 करोड़ रुपये कंपनी को तथा 69 करोड़ रुपये इसकी प्रमुख सब्सिडियरी कंपनी एसआरपी प्रोसपेरिटा होटल वेंचर्स लिमिटेड को आवंटित किए जाएंगे.


इश्यू का आकार कम होने की संभावना


इसके अलावा 107.52 करोड़ रुपये का उपयोग प्रवर्तक ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड (BEL) से भूमि का अविभाजित हिस्सा खरीदने के लिए किया जाएगा, और शेष राशि का उपयोग अधिग्रहण, अन्य रणनीतिक पहलों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा. कंपनी आईपीओ पूर्व नियोजन के जरिए 180 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है. अगर प्री आईपीओ प्लेसमेंट होता है, तो इश्यू का आकार कम हो जाएगा.


1600 से ज्यादा होटल


ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिडेट BEL की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. BEL भारत में लीडिंग रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है. कंपनी के पास बेंगलुरु (कर्नाटक), चेन्नई (तमिलनाडु), कोच्चि (केरल), मैसूर (कर्नाटक) और गिफ्ट सिटी (गुजरात) में 1,604 होटलों के साथ नौ ऑपरेटिंग होटल हैं.


HDB फाइनेंशियल सर्विसेज भी लाएगी IPO


HDFC बैंक की सब्सिडियरी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 12,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी में आरंभिक दस्तावेज जमा कराए हैं. दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ 2,500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एचडीएफसी बैंक द्वारा 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है.


(इनपुट- भाषा)