शेयर बाजार की तेजी में न फिसलें, सोच-समझकर पैसा लगाएं
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने बड़ा कीर्तिमान बनाया. निफ्टी ने पहली बार 19000 का आंकड़ा पार किया. वहीं सेंसेक्स 1000 अंक उछलकर 64,050 के लेवल तक पहुंच गया. इन्वेस्टर्स ने इस दौरान काफी मुनाफा कमाया. बाजार की इस तेजी पर और संभलकर इन्वेस्ट करने की जरूरत है. इस दौरान निवेशक किन बातों का ध्यान रखें, इस बारे में बता रहे हैं Omniscience Capital के अश्विनी कुमार शमी..