तीन माह की तेजी, अब शेयर बाजार में लग सकता है ब्रेक!
जागृति सिंह Wed, 05 Jul 2023-7:56 pm,
भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स ने आज 65256.49 अंकों का लो लगाया. इसके साथ ही सेंसेक्स ने आज 33.01 अंक की गिरावट के साथ 65446.04 के स्तर पर क्लोजिंग दी. हालांकि पिछले 3 महीने से बाजार ने तेजी दिखाई है. लेकिन जुलाई में कई मुद्दे हैं जो इस पर असर डालेंगे. जियो पॉलिटिकल इश्यूज बाजार में करेक्शन ला सकते हैं. 15 जुलाई से भारत की संसद शुरू हो रही है. इसका भी बाजार पर असर पड़ सकता है. बाजार कैसा रहेगा, इस बारे में और जानकारी दे रहे हैं ग्रीन पोर्टफोलियो के दिवम शर्मा.