Vodafone Idea share price: मंगलवार को बाजार भले ही लाल रहा , लेकिन वोडाफोन-आइडिया के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. बाजार खुलने के साथ ही वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर रॉकेट की तेजी के साथ 18 फीसदी तक उछल गए. Vi के शेयर में आई इस तेजी के पीछे सरकार का वो फैसला है, जिसने न केवल कंपनी को राहत दी बल्कि निवेशकों को भरोसा दिया है. सरकार के एक बड़े फैसले के चलते निवेशक वोडाफोन आइडिया के शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तेजी की वजह  


26 नवंबर, मंगलवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर 18 फीसदी तक चढ़ गए. दरअसल इस तेजी के पीछे केंद्र सरकार का वो फैसला है, जिसने कंपनी को बड़ी राहत दी है. केंद्रीय कैबिनेट ने टेलीकॉम ऑपरेटरों को साल 2022 तक खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी देने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया. सरकार के इस फैसले से कंपनी को बड़े बोझ से राहत मिलेगी है. बता दें कि साल 2022 की स्पेक्ट्रम नीलामी में  Vi को कुल 24,700 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी जमा करनी थी.


इसकी डेडलाइन अक्टूबर 2025 को खत्म हो रही थी. कंपनी लंबे वक्त से इसमें राहत के लिए सरकार से गुहार लगा रही थी. अब सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलामी मामले में वीआई को राहत देकर उन्हें बूस्टर डोज दे दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर जो गिरते जा रहे थे, अचानक 18 फीसदी की तेजी के साथ  8.28 रुपये पर पहुंच गए.