Potatoes Price: बहुत हो गई महंगाई...सस्ता होगा आलू, अब बाजार में बिकेगा 30 रुपये किलो!
WBCSA Update: दिल्ली एनसीआर में आलू का रेट 40 से 50 रुपये प्रति किलो के बीच है. लेकिन अब पश्चिम बंगाल में कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन की तरफ से इसकी सप्लाई 26 रुपये प्रति किलो की दर से करने का ऑफर किया गया है. जिससे रेट घटकर नीचे आ सकते हैं.
Potatoes Price in West Bengal: बारिश और भीषण गर्मी के बीच मंडी में सब्जियों की आवक कम होने का असर इनके दामों पर देखा जा रहा है. दूसरी तरफ सब्जियां महंगी होने से आलू, प्याज और टमाटर पर लोगों का फोकस बढ़ गया है. इसका असर इनके दामों पर भी देखा जा रहा है. यही कारण है कि टमाटर 100 रुपये, प्याज और आलू 50 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रहा है. लेकिन अब महंगे आलू से राहत देने के लिए पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन (WBCSA) ने खुदरा बाजार में ऊंची कीमतों के बीच राज्य सरकार को 26 रुपये प्रति किलो की दर से आलू की सप्लाई करने की पेशकश की है.
1300 रुपये प्रति बोरे के हिसाब से बिक्री का प्रस्ताव
सरकार के अधिकारियों की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि फिलहाल रिटेल मार्केट में आलू साइज के हिसाब से 37-40 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रहा है. डब्ल्यूबीसीएसए (WBCSA) की हुगली इकाई के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने राज्य सरकार को ‘सुफल बांग्ला’ को 35 मिमी के न्यूनतम साइज के साथ 50 किलो के बोरे के लिए 1,300 रुपये (26 रुपये प्रति किलो) की दर से आलू की सप्लाई करने का प्रस्ताव भेजा है. यह पुरानी कोल्ड स्टोरेज कीमत है.’ इस दर पर सप्लाई से फुटकर बाजार में आलू का रेट 30 से 35 रुपये किलो के बीच आने की उम्मीद है.
प्याज भी 39 रुपये के हिसाब से बिक रही
मौजूदा समय में कोल्ड स्टोरेज की कीमत 28-29 रुपये प्रति किलो है. कोलकाता में अधिकतर आलू हुगली जिले से आता है. कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि राज्य द्वारा संचालित ‘सुफल बांग्ला’ दुकानें प्रति परिवार तीन किलो आलू और एक किलो प्याज क्रमशः 29 रुपये और 39 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेच रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संबंधित अधिकारियों को सब्जियों की ऊंची कीमत पर काबू पाने का निर्देश दिया और 10 दिन की समयसीमा तय की थी जो इस सप्ताह समाप्त हो जाएगी.
टमाटर का रेट 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंचा
कृषि कार्य बल और प्रवर्तन विभाग जमाखोरी मूल्य हेरफेर को रोकने के लिए खुदरा बाजार की जांच कर रहे हैं. हालांकि, कीमतों में अभी तक कोई खास गिरावट नहीं आई है. कुछ दिन पहले सरकार की तरफ से कहा गया था कि आंध्र प्रदेश से टमाटर की सप्लाई शुरू होने पर इसकी कीमत में गिरावट आएगी. अभी फुटकर मार्केट में टमाटर का रेट 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. अब आने वाले समय में यह देखना होगा कि टमाटर और प्याज का रेट कितना नीचे आता है. (इनपुट भाषा से भी)