Private Jobs Scope in MP: मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश की तैयारी की जा रही है. यहां अमेजन और वॉलमार्ट जैसी बड़ी कंपनियां अपना सेंटर बनाएंगी. सरकार ने ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर का मसौदा जारी कर दिया है. इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
Trending Photos
Private Jobs Scope in MP: मध्य प्रदेश में निवेश का दौर तेजी से आगे बढ़ रहा है. अमेजन और वॉलमार्ट जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियां राज्य में निवेश की योजना बना रही हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर का ड्राफ्ट जारी किया है, जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और राज्य में आईटी क्षेत्र को बढ़ावा देना है. बता दें कि प्रदेश में पहले से ही 15 आईटी पार्क और 150 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन निर्माण इकाइयां हैं, जो निवेश और रोजगार का बड़ा अवसर प्रदान कर सकती हैं. इन सभी पहलों से मध्य प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और राज्य का आर्थिक विकास होगा.
यह भी पढ़ें: MP में फिर कहर बरपाएगी शीतलहर, ग्वालियर समेत 16 जिलों में घना कोहरा, 6 डिग्री गिरा पारा
मध्यप्रदेश में बड़े निवेश की तैयारी
दरअसल, मध्य प्रदेश में बड़े निवेश को आकर्षित करने के लिए योजनाएं शुरू की जा रही हैं. अमेजन, वॉलमार्ट समेत कई बड़ी कंपनियों के सेंटर एमपी में बनाए जाएंगे. इस संबंध में ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर का ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है और जल्द ही नीति भी लागू कर दी जाएगी. इनके जरिए युवाओं को रोजगार देने की योजना है.
जल्द ही नीति होगी फाइनल
बता दें कि अमेज़न, माइक्रोसॉफ्ट और वॉलमार्ट जैसी प्रमुख ग्लोबल कंपनियां लागत घटाने और कुशल युवाओं का लाभ उठाने के लिए ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) स्थापित करती हैं, जो आर एंड डी, आईटी सर्विस, बीपीओ और इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करते हैं. इसी दिशा में मध्य प्रदेश में जीसीसी पॉलिसी पर काम चल रहा है. दिसंबर में इसका ड्राफ्ट जारी किया गया था और अब जल्द ही नीति फाइनल की जाएगी.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी के भाव में दिखी नरमी, जानिए आज भोपाल में क्या है 10 ग्राम गोल्ड का नया रेट
युवाओं को मिलेगा रोजगार!
जीसीसी के जरिए निवेश में वृद्धि से ग्लोबल कनेक्टिविटी में भी इजाफा होगा. इससे मध्य प्रदेश में आईटी और आईटी-इनेबल्ड सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा, जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय कंपनियों का ग्लोबल कंपनियों से जुड़ाव बढ़ेगा. इस पहल से स्किल्ड युवाओं की मांग में भी इजाफा होगा और तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण को बढ़ावा मिलेगा. इन केंद्रों का फोकस ऑटोमोबाइल, जीआईएस, माइनिंग, फार्मा, रिन्युएबल एनर्जी और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों पर होगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!