आज कहां मिलेगा शेयर बाजार में कमाई का मौका, देखिए क्या कहते हैं विदेशी संकेत
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजारों के लिए विदेशी संकेत मिले जुले हैं. SGX Nifty की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई है, लेकिन अब इसमें धीरे-धीरे मजबूती लौट रही है. फिलहाल ये 11500 के आस-पास ही कारोबार कर रहा है.
नई दिल्ली: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजारों के लिए विदेशी संकेत मिले जुले हैं. SGX Nifty की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई है, लेकिन अब इसमें धीरे-धीरे मजबूती लौट रही है. फिलहाल ये 11500 के आस-पास ही कारोबार कर रहा है. Dow Futures और Nasdaq Futures बढ़त पर खुले हैं, ये बढ़त धीरे धीरे और बढ़ रही है. Dow Futures 50 अंक और Nasdaq Futures में करीब 60 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है.
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई आज और कल बंद है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार Hang Seng हल्की गिरावट के साथ खुला है, चीन के बाजार शंघाई में भी हल्की सुस्ती देखने को मिल रही है.
शुक्रवार को कैसे रहे विदेशी बाजार
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भारीत उतार चढ़ाव देखने को मिला. डाओ जोंस 245 अंक टूटकर बंद हुआ, S&P500 में भी 1.12 परसेंट की गिरावट रही और IT शेयरों में जारी बिकवाली की वजह से नैस्डेक भी 1 परसेंट से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. वीकली आंकड़ों की बात करें तो पिछले हफ्ते डाओ जोंस 0.1% परसेंट, S&P 500 0.7% परसेंट और नैस्डैक 0.6% गिरे.
यूरोपीय बाजार शुक्रवार को चौरतफा गिरावट के साथ बंद हुए थे. फ्रांस का बाजार CAC 40 1.22%, लंदन का FTSE 100 0.71% और जर्मनी का DAX 0.70% लुढ़ककर बंद हुआ था.
विदेशी बाजारों से संकेत
अमेरिका और चीन के तनाव के बीच TikTok की Oracle के साथ डील को राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने मंजूरी दे दी है. Oracle और Walmart टिकटॉक में हिस्सेदारी खरीदेंगे, Oracle 12.5% और Walmart 7.5% हिस्सा खरीदेगा, यानि टिकटॉक को फिलहाल US में बैन नहीं किया जाएगा.
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से यूरोपीय बाजारों के सेंटीमेंट खराब हुए हैं. Brexit डील को लेकर कोई प्रगति नहीं होने से भी माहौल बिगड़ा है. लीबिया के एक्सपोर्ट्स पर रोक हटाने की खबरों के बाद से कच्चा तेल कमजोर हुआ है. ब्रेंट क्रूड 43 डॉलर के नीचे फिर फिसल गया है.
क्या हो आज की रणनीति
हमारे सहयोगी चैनल ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के मुताबिक 'भारतीय बाजारों के लिए आज विदेशी संकेत थोड़ा मिले जुले हैं. अमेरिकी बाजारों में गिरावट का अंदाजा हमें पहले से था. फिलहाल डाटा थोड़ा बेहतर हैं. आज भारत और चीन के बीच तनाव को लेकर बैठक होगी, वहां से क्या निकलकर आता है, उस पर भी नजर रहेगी. आज से मंथली वायदा कारोबार का हफ्ता शुरू हो रहा है तो बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. लेकिन दोनों तरफ ट्रेड के मौके बनेंगे'
अनिल सिंघवी के मुताबिक 'आज निफ्टी के लिए सपोर्ट रेंज 11375-11450 और ऊपरी रेंज 11575-11625 होगी. निफ्टी बैंक के लिए सपोर्ट रेंज 21650-21800 और ऊपरी रेंज 22300-22450 होगी.'
एक्सपर्ट्स की सलाह
निर्मल बंग सिक्योरिटीज
HDFC Ltd बेचें
लक्ष्य 1670
स्टॉपलॉस 1755
निर्मल बंग सिक्योरिटीज
GNFC खरीदें
लक्ष्य 250
स्टॉपलॉस 210
नीलेश जैन की राय
Divis Lab खरीदें (कैश)
लक्ष्य 3450
स्टॉपलॉस 3290
नीलेश जैन की राय
PVR बेचें
लक्ष्य 1150
स्टॉपलॉस 1225
ये भी देखें-