1 April 2024: दूध-चीनी, गोल्ड-सिल्वर, आलू-टमाटर... पिछले एक साल में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा?
Costlier and Cheaper in FY 2023-24: फाइनेंशियल ईयर 2023-24 खत्म हो चुका है, लेकिन पिछले वित्त वर्ष में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं. कई चीजों की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. वहीं, कई चीजों के दाम कम हो गए हैं.
Financial year 2025: फाइनेंशियल ईयर 2023-24 खत्म हो चुका है, लेकिन पिछले वित्त वर्ष में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं. कई चीजों की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. वहीं, कई चीजों के दाम कम हो गए हैं. इस दौरान गैस सिलेंडर 300 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, गोल्ड की कीमतों में 7501 रुपये की तेजी आई है. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है.
आइए आज हम आपको बताते हैं कि पिछले एक साल में क्या सस्ता हुआ है और क्या महंगा हुआ है...
2 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल
1 अप्रैल 2023 को पेट्रोल की कीमत 96 रुपये थी. वहीं, 1 अप्रैल 2024 को पेट्रोल की कीमत 94 रुपये है. पिछले वित्त वर्ष में पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है.
2 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ डीजल
1 अप्रैल 2023 को डीजल की कीमत 89 रुपये थी. वहीं, 1 अप्रैल 2024 को पेट्रोल की कीमत 87 रुपये है. पिछले वित्त वर्ष में पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है.
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 233 रुपये सस्ता हुआ
1 अप्रैल 2023 को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2028 रुपये थी. वहीं, 1 अप्रैल 2024 को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1795 रुपये है. पिछले वित्त वर्ष में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 233 रुपये की कटौती हुई है.
घरेलू गैस सिलेंडर 300 रुपये सस्ता हुआ
1 अप्रैल 2023 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी. वहीं, 1 अप्रैल 2024 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है. पिछले वित्त वर्ष में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 300 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.
तुअर दाल 33 रुपये हुई महंगी
तुअर दाल की कीमत 1 अप्रैल 2023 को 115 रुपये प्रति किलो थी और 31 मार्च 2024 को इसकी कीमत 148 रुपये प्रति किलो थी. इस हिसाब से तुअर दाल की कीमत में 33 रुपये का इजाफा हुआ है.
आलू-टमाटर हुआ महंगा
आलू की कीमतों में 5 रुपये और टमाटर की कीमतों में 10 रुपये का इजाफा हुआ है. 1 अप्रैल 2023 को आलू की कीमत 18 रुपये और टमाटर की कीमत 22 रुपये थी. वहीं, अब टमाटर की कीमत 32 रुपये और 23 रुपये प्रति किलो है.
दूध-चीनी हुई 3 रुपये महंगी
दूध और चीनी की कीमतों में 3 रुपये का इजाफा हो गया है. 1 अप्रैल 2023 को दूध की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर और चीनी 41 रुपये प्रति किलो थी. वहीं, अब यह कीमत क्रमश: 59 और 44 है.
गोल्ड-सिल्वर हुआ महंगा
पिछले एक साल में सोने की कीमतों में 7501 रुपये की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा चांदी भी 2545 रुपये महंगी हुई है.