Ira Binda: अंबानी परिवार से अलग कौन हैं इरा बिंद्रा? जिन्हें RIL में मिली बड़ी जिम्मेदारी
Who is Ira Binda: इरा बिंद्रा रिलायंस इंडस्ट्रीज की एग्जीक्यूटिव कमेटी ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी के साथ मिलकर काम करेंगी. वह कंपनी में पीपुल सेंट्रिक इनीशिएटिव रन करने के लिए जिम्मेदार होंगी.
Reliance Industries Ltd: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की तरफ से हाल ही में बड़ा ऐलान किया गया है. हालिया अपडेट के अनुसार इरा बिंद्रा (Ira Bindra) को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) में नया ग्रुप प्रेसिडेंट, पीपल, लीडरशिप एंड टैलेंट अपॉइंट किया गया है. यह कदम कंपनी के एचआर और टैलेंट मैनेजमेंट में अहम बदलाव का संकेत दे रहा है. इरा के अपॉइंटमेंट में मुकेश अंबानी ने कहा कि वह एग्जीक्यूटिव कमेटी, ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की मदद से कंपनी की पीपुल सेंट्रिक इनीशिएटिव को चलाने के लिए जिम्मेदार होंगी. आइए जानते हैं कौन हैं इरा बिंद्रा, जिन्हें अंबानी ने ग्रुप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है?
कौन हैं इरा बिंद्रा
मुकेश अंबानी ने खुद इरा बिंद्रा की नियुक्ति को लेकर घोषणा की. उनकी नियुक्ति से कंपनी की नीतियों में बड़े बदलाव का संकेत मिल रहा है. इससे पहले बिंद्रा मेडट्रोनिक, यूएसए में हेड ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेज और वाइस प्रेसिडेंट - ग्लोबल रीजन्स के रूप में काम कर चुकी हैं. बिंद्रा के पास शानदार पेशेवर अनुभव है. उन्होंने जीई कैपिटल, जीई इंडिया, जीई हेल्थकेयर और जीई ऑयल एंड गैस जैसी कंपनियों के साथ काम किया है. वह मई 2018 में मेडट्रोनिक के साथ जुड़ी थीं.
इन कंपनियों में काम करने का अनुभव
उनकी नियुक्ति पर मुकेश अंबानी ने बताया, 'बिंद्रा एक अनुभवी ग्लोबल एचआर और बिजनेस लीडर हैं, उनके पास अलग-अलग इंडस्ट्री, जियोग्राफिक्स और बिजनेस साइकल में अच्छा अनुभव है.' अपने करियर में बिंद्रा ने असाधारण नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन किया है और भारत, अमेरिका, एशिया, यूरोप और लैटिन अमेरिका सहित ग्लोबल परिदृश्यों को नेविगेट किया है. बिंद्रा ने जीई जैसी फॉर्च्यून 100 कंपनियों में बड़ी एचआर टीम को लीड किया है.
रिलायंस के साथ जुड़ने पर खुशी जताई
एक लिंक्डइन पोस्ट में बिंद्रा ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में शामिल होने पर खुशी जताई है. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा वह चेयरमैन मुकेश अंबानी और निदेशकों, ईशा अंबानी पिरामल, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी के साथ मिलकर कंपनी में बदलाव के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने अपने दोस्तों और स्पॉन्सर का भी आभार जताया और उनके समर्थन के लिए धन्यवाद किया. साथ ही यह स्वीकार किया कि उन्होंने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई है.
47 साल की बिंद्रा रिलायंस की प्रभावशाली एग्जीक्यूटिव कमेटी में शामिल होने वाली पहली नॉन-फैमिली वुमेन और सबसे कम उम्र की मेंबर बनने वाली हैं. मुकेश अंबानी के अनुसार बिंद्रा उनके साथ-साथ ईशा, आकाश, अनंत और पूरी कार्यकारी समिति के साथ मिलकर ग्रुप में परिवर्तनकारी पहल को चलाने के लिए मिलकर काम करेंगी.