Vodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया का शेयर लगातार चर्चा में है. बीते पांच कारोबारी दिनों में Vodafone Idea Share में 13 फीसदी की तेजी आ चुकी है.  आज इस शेयर में 3 फीसदी की तेजी आई और यह 8.97 रुपये के हाई पर पहुंच गया.  वहीं बुधवार को शेयर 10 फीसदी बढ़कर 9.20 रुपये के पार पहुंच गया. बीते एक महीने में यह शेयर 10 फीसदी चढ़ गया है. अब सवाल ये कि इस शेयर में इतनी तेजी आई कैसे? इस तेजी की वजह क्या है? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों फोकस में वोडाफोन आइडिया के शेयर  


दरअसल Vodafone Idea को हाल ही में सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली.  सरकार ने कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया को राहत देते हुए बैंक गारंटी में राहत दी थी.  उसे टेलीकॉम विभाग की तरफ से स्पेक्ट्रम ऑक्शन के लिए बैंक गारंटी से जुड़ी राहत मिली तो अब कंपनी की बड़ी डील हो गई है. कंपनी ने अपने 4G और 5G नेटवर्क को बेहतर बनाने और उसका विस्तार करने के लिए  HCLTechologies Ltd की सॉफ्टवेयर यूनिट के साथ डील की है.  


टेलीकॉम ऑपरेटर Vi ने HCLSoftware  के साथ साझेदारी की है. इस डील का मकसद टेलीकॉम कंपनी के 4G और 5G नेटवर्क को और स्मार्ट और ज्यादा इफेक्टिव बनाना है.  कैप्टील इंवेस्टमेंट और नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में कंपनी की ओर से उठाए जा रहे कदम से निवेशकों का होल्ड बढ़ा है.   इस डील की मदद से Vi को अपने नेटवर्क प्रदर्शन को बेहतर बनाने, ऊर्जा बचाने और अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएँ प्रदान करने में मदद मिलेगी.   


कारोबार को मजबूत करने की कोशिश 


कुमार मंगलम बिड़ला के नेतृत्व वाली कंपनी वोडाफोन आइडिया कारोबार को मजबूत करने की दिशा में कदम उठा रही है. जिसकी वजह से शेयर बाजार में Vi के शेयरों को मजबूती मिल रही है.  हालांकि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने वोडाफोन आइडिया पर अपनी 'बाय' रेटिंग को बरकरार रखी है, लेकिन उसने Vi शेयर का टारगेट प्राइस 19 रुपये से घटाकर 13 रुपये कर दिया है.