Wipro Salary Cuts: सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (IT) सेक्‍टर के कर्मचारी संघ ‘नाइट्स’ ने अपॉइंटमेंट का इंतजार कर रहे स्‍नातकों के वेतन प्रस्ताव में कटौती के विप्रो (Wipro) के फैसले के खिलाफ केंद्रीय श्रम मंत्री को पत्र लिखा है. संघ ने इसे प्रस्ताव पत्र के नियमों का उल्लंघन करने और अनुबंध तोड़ना बताते हुए कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. प्रभावित कर्मियों की चिंता करते हुए ‘नाइट्स’ ने कहा क‍ि विप्रो का कदम अन्य कंपनियों के लिए खतरनाक उदाहरण पेश कर सकता है, जिससे ‘कर्मियों का शोषण बढ़ने और रोजगार असुरक्षा का संकट बढ़ सकता है.’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को लिखा पत्र
नवजात सूचना प्रौद्योगिकी कर्मचारी सीनेट (Nascent Information Technology Employees Senate, NITES) का श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को लिखा पत्र विप्रो (Wipro) से संबंधित एक मामले में आया है. संघ ने हाल ही में विप्रो (Wipro) के ऐसे कुछ कर्मियों से संपर्क किया, जिनके साथ विप्रो ने 6.5 लाख प्रति वर्ष के वेतनमान का करार किया था, लेकिन बाद में उनसे कहा कि क्या वे 3.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष के वेतनमान पर काम करने के लिए तैयार हैं.


ये उम्मीदवार अभी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. ‘नाइट्स’ के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह सलूजा की तरफ से भेजे गए पत्र के अनुसार, 'कंपनी अब अनैतिक रूप से वेतन घटा रही है, जो प्रस्ताव पत्र की शर्तों और अनुबंध का स्पष्ट उल्लंघन है.' कर्मचारी संघ ने ‘विप्रो द्वारा 4,000 से अधिक कर्मचारियों के वेतन प्रस्ताव में अनैतिक कटौती’ के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. (Input: PTI)


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे