Wipro ने किया डिविडेंड का ऐलान, शेयरधारकों को मिलेगा पैसा, कैसा रहा कंपनी का तिमाही रिजल्ट?
Wipro Q3 Results 2024: TCS और इंफोसिस के बाद देश की दिग्गज IT कंपनी विप्रो ने भी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. विप्रो का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.74 प्रतिशत घटकर 2,694.2 करोड़ रुपये रहा.
Wipro Q3 Results 2024: TCS और इंफोसिस के बाद देश की दिग्गज IT कंपनी विप्रो ने भी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. विप्रो का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.74 प्रतिशत घटकर 2,694.2 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,052.9 करोड़ रुपये रहा था.
विप्रो की एकीकृत आय भी समीक्षाधीन तिमाही में 4.4 प्रतिशत घटकर 22,205.1 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,229 करोड़ रुपये थी.
कितनी हुई कंपनी को आमदनी?
कंपनी के आईटी सर्विस सेगमेंट की आमदनी दिसंबर, 2023 तिमाही में 4.5 प्रतिशत घटकर 22,150.8 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,196 करोड़ रुपये रही थी. विप्रो ने कहा कि उसे उम्मीद है कि चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में आईटी सेवा कारोबार खंड से आमदनी 261.5 करोड़ डॉलर (लगभग 21,845 करोड़ रुपये) से 266.9 करोड़ डॉलर (लगभग 22,296 करोड़ रुपये) के बीच रहेगी.
डिविडेंड का हुआ ऐलान
प्रॉफिट में गिरावट के बाद भी विप्रो ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने 1 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला लिया है. कंपनी ने बताया है कि डिविडेंड 10 फरवरी को या फिर उससे पहले शेयरधारकों को दे दिया जाएगा.
4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ स्टॉक
तिमाही नतीजो आने से पहले कंपनी के शेयर बढ़त के साथ क्लोज हुए. विप्रो का शेयर 3.97 फीसदी यानी 17.80 रुपये की तेजी के साथ 466.00 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले 6 महीने में विप्रो ने निवेशकों को 18.18 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा पिछले एक साल में विप्रो का शेयर 18.30 फीसदी बढ़ा है.