Rajasthan News: राजस्थान में बनेंगे 9 नए बस स्टैंड ! इन 21 बस अड्डों का होगा रिनोवेशन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2564644

Rajasthan News: राजस्थान में बनेंगे 9 नए बस स्टैंड ! इन 21 बस अड्डों का होगा रिनोवेशन

Rajasthan News: राजस्थान में रोडवेज के दिन अब सुधरने वाले हैं. एक तरफ जहां रोडवेज में लगातार नई बसों की खरीद की जा रही है, वहीं अब रोडवेज के बस अड्डों के विकास कार्य पर भी जोर दिया जा रहा है. प्रदेश में 9 नए बस स्टैंड बनाए जाने की मंजूरी दी गई हैं. कौन से शहरों में बनेंगे नए बस स्टैंड और कहां पर होंगे सुधार कार्य, देखिए, जी मीडिया की यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-

 

Jaipur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: राजस्थान में अब रोडवेज की काया पलटती नजर आ रही है. रोडवेज में पिछले माह 510 बसें बेड़े में शामिल हो चुकी हैं और 300 नई बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही 200 इलेक्ट्रिक बसों सहित 500 नई बसें अनुबंध पर ली जा रही हैं. वहीं बस अड्डों के निर्माण और यात्री सुविधाओं को बेहतर करने पर भी जोर दिया जा रहा है. 

हाल ही रोडवेज प्रशासन ने जिला स्तर के 8 बस अड्डों को बीओटी आधार पर विकसित करने के लिए प्रक्रिया शुरू की है. अब रोडवेज प्रशासन छोटे शहरों और कस्बों में बस अड्डों के विकास को लेकर सक्रिय हो गया है. रोडवेज प्रशासन ने 9 शहरों में बस अड्डों के निर्माण के लिए कार्य आदेश जारी कर दिए हैं. राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड को निर्माण कार्य के लिए कार्य आदेश जारी किया गया है. दरअसल, रोडवेज प्रशासन ने रोडवेज के 18 बस स्टैंड के निर्माण के लिए 31 करोड़ 90 लाख रुपए स्वीकृत किए थे. इनमें से अब 9 स्थानों पर रोडवेज प्रशासन को जगह मिल चुकी है. ऐसे में करीब 14 करोड़ 50 लाख की लागत से जल्द ही इन बस अड्डों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

राज्य में ये 9 नए बस स्टैंड बनेंगे 
कामां (डीग) बस स्टैंड डेढ़ करोड़, रूपवास (बयाना) डेढ़ करोड़, बनेड़ा (शाहपुरा) डेढ़ करोड़, श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) डेढ़ करोड़, महवा (दौसा) डेढ़ करोड़, सपोटरा (करौली) डेढ़ करोड़, धोद (सीकर) डेढ़ करोड़, खींवसर (नागौर) डेढ़ करोड़ और डीग बस स्टैंड के लिए ढाई रुपए स्वीकृत किए गए है. रोडवेज के डिपो कार्यशालाओं में भी मरम्मत कार्य होंगे. कुल 37 डिपो कार्यशालाओं में मरम्मत और अनुरक्षण कार्य होंगे. कार्यशालाओं के लिए 20 लाख से लेकर 45 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है. अजमेर केन्द्रीय कार्यशाला के लिए सर्वाधिक 80 लाख स्वीकृत किए गए है.

रोडवेज की इन 37 डिपो और कार्यशालाओं के विकास कार्यों पर करीब 12 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च होंगे. वहीं इसके अलावा 21 पुराने बस स्टैंड को नए सिरे से बनाने, मरम्मत कार्य करने, यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के कार्य किए जाएंगे. इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने 20 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया है. इनमें सर्वाधिक 2 करोड़ रुपए जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर खर्च किए जाएंगे, जबकि अन्य बस अड्डों पर 50 लाख से लेकर डेढ़ करोड़ रुपए प्रति बस स्टैंड का बजट निर्धारित किया गया है. 

इन 21 बस स्टैंड पर होंगे सुधार कार्य
जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड के सुधार कार्यों पर 2 करोड़ रुपए खर्च होंगे. श्रीगंगानगर, सिरोही, झालावाड़ बस स्टैंड के रिनोवेशन पर 1.5-1.5 करोड़ खर्च होंगे. आबूरोड, नीम का थाना, बांसवाड़ा, बारां स्टैंड पर एक-एक करोड़ खर्च होंगे. अनूपगढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर बस अड्डों पर एक-एक करोड़ खर्च होंगे. श्रीखाटूश्यामजी, सीकर और टोंक बस अड्डों के विकास पर भी एक-एक करोड़ खर्च होंगे. रतनपुर, सांडेराव, माउंट आबू नया बस स्टैंड, फलोदी, नदबई और श्रीमाधोपुर बस अड्डों के रिनोवेशन पर 50-50 लाख रुपए खर्च होंगे .

रिपोर्टर- काशीराम चौधरी

ये भी पढ़ें- हैवान मां! 2 साल की मासूम को कुएं में फेंका, फिर उठाया ऐसा कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश

Trending news