Lok Sabha Election 2nd Phase Richest Candidate: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां जारी है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट भी सामने आ गई है. इस लिस्ट के मुताबिक दूसरे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार कांग्रेस के वेंकटरमण गौड़ा  उर्फ 'स्टार चंद्रू' हैं. कांग्रेस के टिकट पर ओल्ड मैसूरु मांड्या लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे वेंकटरमण गौड़ा के पास कुल 622 करोड़ की संपत्ति हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं सबसे अमीर उम्मीदवार 'स्टार चंद्रू'


एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार वेंकटरमण गौड़ा हैं. वेंकटरमण के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 622 करोड़ की संपत्ति है. उनकी सालाना कमाई 16.28 करोड़ हैं. बेशुमार दौलत के मालिक वेंकटरमण के पास 2, 12,78,08,148 रुपये की चल संपत्ति और  4,10,19,20,693 रुपये की अचल संपत्ति है. यानी उनका कुल नेटवर्थ  6,22,97,28,841 रुपये है.   


ठेकेदारी का धंधा  


वेंकटरमण पेशे से ठेकेदार हैं. हालांकि करोड़ों की दौलत वाले कांग्रेस उम्मीदवार के नाम पर कोई जमीन नहीं है. वहीं उनकी पत्ती के पास भी 329.32 करोड़ की बेशुमार दौलत हैं. चल-अचल संपत्ति के अलावा उनके पास 4.2 किलो सोना है, जिसकी कीमत करीब 2.29 करोड़ रुपये है. कांग्रेस कैंडिडेट वेंकटरमण ने दौलत के मामले में साल 2019 लोकसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार डीके सुरेश को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि वेंकटरमण गौड़ा ने बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से बीएससी किया है. चुनावी मैदान में मांड्या से उनके सामने एनडीए के उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी हैं. दोनों के बीच चुनावी जंग में मुकाबले बेहद दिलचस्प हो गया है. बता दें कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है.