Debit Card: लोगों के पास बैंक खाता आज के दौर में होता ही है. वहीं बैंक खाते के साथ ही लोगों के पास एटीएम कार्ड भी होगा. एटीएम कार्ड को डेबिट कार्ड के नाम से भी जाना जाता है. डेबिट कार्ड के जरिए लोग एटीएम मशीन के जरिए कैश निकाल सकते हैं. हालांकि अब एटीएम मशीन से कैश निकालना और भी आसान हो गया है और चाहें तो बिना एटीएम कार्ड के भी कैश निकाल सकते हैं. हालांकि इसके लिए लोगों के पास UPI होना काफी जरूरी है. अगर आपके पास UPI है और एटीएम नहीं है तो भी आप एटीएम मशीन से कैश निकाल सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्डलेस नकद निकासी
डेबिट कार्ड रहित नकद निकासी बैंक ग्राहकों को अपने कार्ड का उपयोग किए बिना अपने बैंक के एटीएम से नकदी निकालने की अनुमति देती है. इस सुविधा की अनुमति देने के लिए बैंक को यूपीआई पर लाइव होना चाहिए. एटीएम को यूपीआई-एटीएम इंटरऑपरेबल कार्ड-लेस कैश निकासी सुविधा भी सक्षम करनी चाहिए.


UPI का उपयोग करके एटीएम से कैश कैसे निकालें
सबसे पहले ग्राहक को नकदी निकालते समय एटीएम में यूपीआई नकद निकासी के विकल्प का चयन करना होगा. फिर ग्राहक को वह राशि दर्ज करनी होगी जिसे वह निकालना चाहता है. ये राशि आपके बैंक खाते में मौजूद होनी चाहिए.


क्यूआर कोड को स्कैन करें
अगले चरण में एटीएम स्क्रीन पर सिंगल-यूज डायनेमिक क्यूआर कोड (हस्ताक्षरित) दिखाई देगा. अब, ग्राहक को अपने मोबाइल पर किसी भी यूपीआई एप्लिकेशन का उपयोग करके क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. उसे यूपीआई पिन का उपयोग करके लेनदेन को अधिकृत करने की आवश्यकता है. एक बार यूपीआई में राशि डेबिट हो जाने के बाद उपयोगकर्ता को एटीएम पर 'प्रेस हियर फॉर कैश' का चयन करना होगा. यदि लेनदेन सफल होता है, तो नकदी निकाल दी जाएगी.


जरूर पढ़ें:                                                                  


सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा