AFCAT 2 Exam 2024 Result Out: कैंडिडेट्स बड़ी बेसब्री से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT-2) 2024 के नतीजों का इंतजार कर रहे थे. भारतीय वायु सेना (IAF) की ओर से आयोजित की गई इस परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया गया है. ऐसे उम्मीदवारों जो इस परीक्षा में सामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपने नतीजे चेक करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब हुई थी AFCAT-2 परीक्षा?
भारतीय वायु सेना द्वारा AFCAT-2 परीक्षा का आयोजन 9, 10 और 11 अगस्त 2024 को किया गया था. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) और फ्लाइंग ब्रांचेस में राजपत्रित अधिकारी के पदों के लिए योग्य कैंडिडेट्स चुने जाएंगे.


AFCAT-2 परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया गया था. पहली शिफ्ट सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक थी. जबकि, सेकंड शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चली थी. इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट्स शामिल हुए थे, जो बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. 


ये हैं चयन प्रक्रिया
AFCAT-2 2024 परीक्षा में चयन प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को अगले राउंड के लिए बुलाया जाएगा. एयर फोर्स सलेक्शन बोर्ड (AFSB) इंटरव्यू में पास होने वाले उम्मीदवारों का ही फाइनल सिलेक्शन होगा. ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) और फ्लाइंग ब्रांचेस के लिए यह प्रक्रिया लागू होती है. इंटरव्यू राउंड में कैंडिडेट्स की मेंटल और फिजिकल कैपेसिटी परखी जाती है. यह राउंड बहुत अहम होता हैं, क्योंकि इसी के आधार पर किसी उम्मीदवार का एयरफोर्स में ऑफिसर बनना तय होता है.  


ऐसे चेक करें AFCAT-2 रिजल्ट
सबसे पहले AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.
होमपेज पर 'लॉगिन' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें, जो आपने AFCAT परीक्षा फॉर्म भरते समय उपयोग किए थे.
ऐसा करते ङी आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा. 
यहां से आप अपना AFCAT 2 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
अपने स्कोरकार्ड की एक कॉपी प्रिंट कर लें. 


इंटरव्यू की तैयारियां
लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स को AFSB इंटरव्यू की तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. इसमें उम्मीदवारों की फिजिकल फिटनेस, मानसिक क्षमता और लीडरशिप स्किल देखी जाती है. इसके अलावा उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स रेडी रखने चाहिए, क्योंकि इंटरव्यू के दौरान डीवी भी होगा.