AP SET 2024 Exam: आंध्र विश्वविद्यालय विशाखापत्तनम अपनी आधिकारिक वेबसाइट apset.net.in पर आंध्र प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (एपी सेट) 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन राउंड शुरू करने के लिए तैयार है. आवेदन आज यानी 14 फरवरी, 2024 से शुरू हो रहा है और 6 मार्च, 2024 तक चलेगा. हालांकि, उम्मीदवार 2,000 रुपये या 5,000 रुपये के लेट रजिस्ट्रेशन फीस के साथ 30 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. शेड्यूल के मुताबिक, हॉल टिकट 19 अप्रैल, 2024 तक उपलब्ध करा दिए जाएंगे और परीक्षा 28 अप्रैल, 2024 को निर्धारित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंध्र प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर के लिए पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए सालाना आयोजित की जाती है.


AP SET 2024 exam pattern


AP SET 2024 परीक्षा में दो पेपर होते हैं: पेपर I और पेपर II. पेपर I, सभी सब्जेक्ट के लिए जनरल, एक घंटे में 50 कंपल्सरी ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल (हर सवाल 2 नंबर का) के साथ टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड का टेस्ट करता है. यह पेपर हिंदी, संस्कृत, तेलुगु और उर्दू को छोड़कर ज्यादातर विषयों के लिए बाइलिंगुअल (अंग्रेजी और तेलुगु) है.


पेपर II, आपके चुने हुए सब्जेक्ट के लिए, दो घंटे में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल (हर सवाल 2 नंबर का) हैं. कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, एजुकेशन, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और सोशियोलॉजी को छोड़कर यह पूरी तरह से अंग्रेजी में है, जो तेलुगु ऑप्शन प्रदान करते हैं.


इसके लिए एलिजिबिलिटी चेक करने का आधिकारिक डायरेक्ट लिंक https://apset.net.in/eligibility.aspx है.


APSET में हिस्सा लेने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की एलिजिबिलिटी के लिए यह यूजीसी और आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं. एसईटी से संबंधित सभी कानूनी विवाद केवल विशाखापत्तनम की अदालतों के अधिकार क्षेत्र में होंगे.


पीएच.डी. डिग्री धारक जिनकी मास्टर लेवल की परीक्षा 19 सितंबर 1991 तक पूरी हो चुकी है (रिजल्ट की घोषणा की तारीख की परवाह किए बिना) एसईटी में उपस्थित होने के लिए कुल नंबरों में 5 फीसदी की छूट (यानी 55% से 50%) के लिए पात्र होंगे.