Bihar Board 10th 12th Exam Date 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) आज आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए कक्षा 10 (मैट्रिक) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट की घोषणा कर दी है. डेटशीट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट - secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध है. स्टूडेंट्स डिटेल्ड टाइम टेबल के लिए इंतजार कर रहे थे. अब स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं 12वीं की डेटशीट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. पिछले साल, साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की तीनों स्ट्रीम के लिए बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 83.70 फीसदी दर्ज किया गया था, जो पिछले साल से बेहतर था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कक्षा 10 के लिए, कुल पास प्रतिशत 81.04 फीसदी दर्ज किया गया. मैट्रिक परीक्षा में कुल 16,10,657 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए, जिनमें से 8,19,737 छात्राएं और 7,90,920 छात्र थे. पास स्टूडेंट्स की कुल संख्या 13,05,203 थी, जिनमें से 6,61,570 छात्र और 6,43,633 छात्राएं थीं.


हाल ही में, बिहार बोर्ड ने 2024 सत्र के लिए स्कूल हॉलीडे कैलेंडर की भी घोषणा की. नए कैलेंडर के अनुसार, बिहार के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 15 अप्रैल, 2024 से 15 मई, 2024 तक पिछले साल के 20 दिनों के बजाय 30 दिनों की होंगी.


साथ ही बोर्ड ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि इस साल छुट्टियों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा और स्कूल हमेशा खुले रहेंगे और महापुरुषों की जयंती मनाई जाएंगी. कैलेंडर में गर्मियों की छुट्टी के दौरान पड़ने वाली जन्म/ पुण्यतिथि का अलग से उल्लेख नहीं किया गया है.


BSEB Bihar Board Date Sheet 2024: फरवरी में हो सकती हैं परीक्षाएं 
बिहार बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं फरवरी  में आयोजित होंगी. पिछले साल भी 10वीं, 12वीं के एग्जाम फरवरी में ही कंडक्ट कराए थे. वहीं, मार्च के अंत में तो नतीजों का ऐलान भी हो गया था.