BIS Recruitment Result 2024: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने ग्रुप A, B और C पदों की भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, टेक्निकल असिस्टेंट, सीनियर टेक्नीशियन और टेक्नीशियन पदों के लिए परीक्षा दी थी, वे BIS की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BIS Recruitment Result 2024: रिजल्ट देखने का तरीका


1. BIS की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर "What's New" लिंक पर क्लिक करें.  
3. अब आप नए पेज पर दिए गए इस लिंक "Marks secured by candidates in the On-line Exam held on 19 November 2024 and 21 November 2024" पर क्लिक करें.  
4. इसके बाद अपनी परीक्षा के अनुसार रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
5. आपका BIS Group A, B और C Result 2024 PDF स्क्रीन पर खुलेगा. आप इसे डाउनलोड कर लें.
6. इसके बाद आप PDF में अपना नाम और रोल नंबर चेक करें और भविष्य के लिए इसे सेव कर लें.  


परीक्षा का शेड्यूल:
ऑनलाइन परीक्षा 19 और 21 नवंबर 2024 को आयोजित की गई थी. 19 नवंबर को तीन शिफ्ट में और 21 नवंबर को एक शिफ्ट में परीक्षा हुई थी.  


- 19 नवंबर:  
  - पहली शिफ्ट: सुबह 8:30 से 10:30 बजे 
  - दूसरी शिफ्ट: दोपहर 12:30 से 2:30 बजे  
  - तीसरी शिफ्ट: शाम 4:30 से 6:30 बजे


- 21 नवंबर:  
  - केवल तीसरी शिफ्ट: शाम 4:30 से 6:30 बजे


किस दिन हुई कौन सी परीक्षा?


- 19 नवंबर:
  असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट, टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिशियन/वायरमैन), टेक्निकल असिस्टेंट (लैब), स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट (CAD) पदों के लिए परीक्षा हुई.


- 21 नवंबर:
  सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, असिस्टेंट डायरेक्टर (फाइनेंस, एम एंड सीए, हिंदी) और सीनियर टेक्नीशियन के लिए परीक्षा आयोजित की गई.


भर्ती का उद्देश्य:
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य ग्रुप A, B और C के तहत कुल 345 रिक्तियों को भरना है. अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया है, तो जल्दी से BIS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक करें.