Board Exam 2023: बड़ी खबर! 12वीं बोर्ड का पेपर रद्द, इतने मिनट पहले रोका एग्जाम
12th Board Exam 2023: पीएसईबी की तरफ से परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 2215 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसमें 3914 सरकारी, एडेड, एफिलिएटेड व एसोसिएट स्कूलों के 299744 स्टूडेंट शामिल होंगे.
12th Board Exam 2023 Cancelled: सीबीएसई समेत कई बोर्ड के एग्जाम शुरू हो गए हैं. एख स्टेट बोर्ड को आज 24 फरवरी दोपहर 2 बजे से अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित करनी थी, लेकिन दोपहर 1:30 बजे परीक्षा रद्द करने की घोषणा की गई. परीक्षा रद्द करने का कारण अभी घोषित नहीं किया गया है. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, प्रशासनिक कारणों से PSEB अंग्रेजी परीक्षा रद्द की जा रही है और बोर्ड जल्द ही नई एग्जाम डेट की घोषणा करेगा.
पंजाब बोर्ड 12वीं की डेट शीट 2023 के मुताबिक, पंजाब बोर्ड अंग्रेजी परीक्षा आज दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे के बीच आयोजित की जानी थी. PSEB ने पर्यावरण विज्ञान परीक्षा को पुनर्निर्धारित करने वाली परीक्षाओं से पहले डेट शीट को भी संशोधित किया. पंजाब बोर्ड की अंग्रेजी परीक्षा 2023 के लिए 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को उपस्थित होना था. हालांकि, निर्धारित समय से सिर्फ 30 मिनट पहले पेपर रद्द कर दिया गया. उम्मीद है कि पंजाब बोर्ड जल्द ही इस मामले पर ज्यादा डिटेल शेयर करेगा.
पंजाब बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2023 के मुताबिक, पीएसईबी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी से 20 अप्रैल तक दूसरी शिफ्ट में आयोजित होने वाली हैं, जो दोपहर 2 बजे से है. जबकि कक्षा 10 की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल तक सुबह के सेशन में सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी.
पीएसईबी की तरफ से परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 2215 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसमें 3914 सरकारी, एडेड, एफिलिएटेड व एसोसिएट स्कूलों के 299744 स्टूडेंट शामिल होंगे. बाकी स्टूडेंट्स अन्य स्कूलों के होंगे.
वहीं, बिहार बोर्ड में फिलहाल दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं. बिहार में मैट्रिक और इंटर का एग्जाम कुछ वक्त पहले ही समाप्त हुई हैं. वहीं आज यानी कि 24 फरवरी, 2023 से बारहवीं कांपियों का मूल्यांकन शुरू हो चुका है.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं