Sarkari Result: भारत में MBA कॉलेजों में एडमिशन के लिए ये रही एंट्रेंस एग्जाम्स की पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow12533370

Sarkari Result: भारत में MBA कॉलेजों में एडमिशन के लिए ये रही एंट्रेंस एग्जाम्स की पूरी लिस्ट

MBA courses in India: IIM में सीमित सीटों की उपलब्धता और कठिन परीक्षा के कारण, उम्मीदवार ऑप्शनल MBA ऑप्शन चुन सकते हैं.

Sarkari Result: भारत में MBA कॉलेजों में एडमिशन के लिए ये रही एंट्रेंस एग्जाम्स की पूरी लिस्ट

Indian Institute of Management: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 आयोजित किया. यह परीक्षा उन स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की जाती है जो MBA और अन्य मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए IIM में एडमिसन पाना चाहते हैं. हालांकि, IIM में सीमित सीटों की उपलब्धता और कठिन परीक्षा के कारण, उम्मीदवार ऑप्शनल MBA ऑप्शन चुन सकते हैं.

देश में मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन के लिए जिन परीक्षाओं पर विचार किया जा सकता है उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं.

मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT)
मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है जो पूरे भारत में MBA और अन्य पोस्ट ग्रेजुएट मैनेमजेंट कोर्सेज में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा उम्मीदवारों को देश भर में 600 से ज्यादा बिजनेस स्कूलों (बी-स्कूलों) में एडमिशन पाने का मौका प्रदान करती है.
 
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT)
NTA देश में मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) आयोजित करता है. यह परीक्षा देश भर के अलग अलग सेंटर्स पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाती है.

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT)
जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI), जमशेदपुर, भारत के टॉप बिजनेस स्कूलों में PGDM और MBA कोर्सेज में एडमिशन देने के लिए जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) आयोजित करता है. परीक्षा के मार्क्स XLRI और अन्य टॉप निजी बी-स्कूलों समेत 150 से ज्यादा संस्थानों में स्वीकार किए जाते हैं.
 
सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP)
SNAP एक जरूरी और शेयरिंग प्रवेश परीक्षा है जो सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) से संबद्ध सभी संस्थानों में MBA प्रोग्राम्स के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा दिसंबर में तीन बार में आयोजित की जाती है.

महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MAH MBA CET)
यह परीक्षा महाराष्ट्र CET सेल द्वारा राज्य में MBA प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. इसके मार्क्स राज्य के निजी और सरकारी दोनों कॉलेजों द्वारा स्वीकार किए जाते हैं.

कर्नाटक प्रबंधन योग्यता परीक्षा (KMAT)
KMAT परीक्षा कर्नाटक प्राइवेट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज एसोसिएशन (KPPGCA) द्वारा बैंगलोर और कर्नाटक के अन्य हिस्सों में MBA/ MCA कॉलेजों में प्रवेश के लिए फीस स्ट्रक्चर के साथ आयोजित की जाती है. यह 2024 में अपने प्रमुख MBA/ PGDM/ MCA प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय उम्मीदवारों और कर्नाटक के मूल निवासियों दोनों के लिए लागू है.

VITEEE
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) सभी कैंपस में अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन के लिए वीआईटी प्रवेश परीक्षा (वीआईटीईईई) आयोजित करता है.

UPSSSC: यूपी में 2702 पदों पर सरकारी नौकरी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानिए आप अप्लाई कर सकते हैं या नहीं

Delhi Nursery Admission 2025-26: दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025-26 के लिए आयु, आवेदन; डॉक्यूमेंट समेत अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब

Trending news