BPSC Jobs: बीपीएससी ने टाली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, 1339 खाली सीटों पर होनी थी नियुक्तियां
BPSC Assistant Professor recruitment postponed : बीपीएससी ने आधिकारिक नोटिस जारी कर कहा है कि असिस्टेंट प्रोफेसर पर होने वाली नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है.
BPSC Assistant Professor Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर बिहार स्वास्थ्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया को पोस्टपोन करने की आधिकारिक घोषणा की है. बीपीएससी ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर के 1339 खाली पदों पर नियुक्ति तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई है.
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये बिहार सरकार के तहत आने वाले मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के 23 विभागों में 1339 रिक्त पदों पर भर्तियां होने वाली थीं.
इन पदों के लिए, वे सभी उम्मीदवार आवेदन के योग्य थे जिन्होंने भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष योग्यता प्राप्त की हो. इसके अलावा, यूजीसी, सीएसआईआर नेट या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त एसएलईटी/एसईटी जैसी परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट भी इन पदों के लिए अनिवार्य रखा गया है.
हालांकि बीपीएससी ने अभी तक ये नहीं बताया है कि भर्ती प्रक्रिया को पोसटपोन क्यों किया गया है. लेकिन इस वैकेंसी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को इससे निराशा जरूर हुई है.