Indian Railway Level-1 Posts: रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में लेवल-1 पदों पर लगभग 32,000 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी.
Trending Photos
Indian Railway Class 10 Pass: रेलवे बोर्ड ने 'लेवल-1' (पहले ग्रुप-डी) पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मानदंडों में ढील दी है. नए नियमों के मुताबिक, दसवीं क्लास पास उम्मीदवार या आईटीआई डिप्लोमा धारक या समकक्ष या राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) धारक लेवल-1 पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. इससे पहले, टेक्निकल डिपार्टमेंट के लिए आवेदक का दसवीं कक्षा पास होना और एनएसी या आईटीआई डिप्लोमा होना जरूरी था. बोर्ड की ओर से दो जनवरी को सभी रेलवे जोन को भेजे गए लेटर में कहा गया है कि इस मुद्दे की समीक्षा की गई और पहले के निर्देशों को रद्द करते हुए यह निर्णय लिया गया.
पत्र में कहा गया, "बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि लेवल-1 पदों (लेवल-1 भर्ती के लिए आगामी सीईएन समेत) में भविष्य की सभी भर्तियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या आईटीआई या समकक्ष या एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया एनएसी होगी."
रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में लेवल-1 पदों पर लगभग 32,000 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी. भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी आरआरबी (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर देख सकते हैं.
पदों की डिपार्टमेंट वाइज डिटेल
ट्रैफिक विभाग (Traffic Department)
इस विभाग में पॉइंट्समैन-बी के 5,058 पद भरे जाएंगे.
इंजीनियरिंग विभाग (Engineering Department)
ट्रैक मशीन असिस्टेंट: 799 पद
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV: 13,187 पद
मैकेनिकल विभाग (Mechanical Department)
असिस्टेंट (ब्रिज): 301 पद
असिस्टेंट (C&W): 2,587 पद
असिस्टेंट (लोको शेड-डीजल): 420 पद
असिस्टेंट (वर्कशॉप): 3,077 पद
इलेक्ट्रिकल विभाग (Electrical Department)
असिस्टेंट (टीआरडी): 1,381 पद
असिस्टेंट (लोको शेड-इलेक्ट्रिकल): 950 पद
कुल मिलाकर, विभिन्न विभागों में 32,438 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
CUET PG 2025 की रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ी, नई वेबसाइट के अलावा हुए ये बदलाव
Sarkari Naukri: पब्लिक सर्विस कमीशन ने 332 पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन, चेक कर लीजिए डिटेल