BPSC TRE 3.0 Exam Schedule: बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) की तारीख जारी कर दी हैं. जारी की गए शॉर्ट नोटिस के अनुसार, आयोग 19 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 तक पूरे राज्य में बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. 19, 20 और 21 जुलाई को परीक्षाएं एक ही बार में यानी दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 02.30 बजे तक होंगी. वहीं, 22 जुलाई को होने वाली परीक्षाएं दो शिफ्टों में होंगी. वे सभी उम्मीदवार जिन्हें उपरोक्त परीक्षा में शामिल होना है, वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट- https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर उपलब्ध सब्जेक्ट के अनुसार एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें BPSC TRE 3 परीक्षा शेड्यूल 2024
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) के लिए डिटेल्ड एग्जाम शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. वैकल्पिक रूप से आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी डायरेक्ट डिटेल्ड शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.


Direct Link: BPSC TRE 3.0 Exam Schedule 2024


87,774 पदों पर होगी भर्ती
भर्ती अभियान के तहत, आयोग 87,774 विभिन्न शिक्षक पदों को भरने के लिए तैयार है. आयोग ने भर्ती अभियान शुरू किया है, जिसके लिए लाखों उम्मीदवारों ने बिहार के सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का सपना देखा है. आप BPSC द्वारा शुरू किए गए इस भर्ती अभियान के बारे में सभी डिटेल नीचे प्राप्त कर सकते हैं.


इंस्टीट्यूट का नाम -  बिहार लोक सेवा आयोग
पद का नाम - PRT, TGT, PGT
परीक्षा का नाम - बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0
पदों की संख्या - 87,774 पद
परीक्षा तारीख - 19 जुलाई से 22 जुलाई, 2024
चयन प्रक्रिया - लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट
ऑफिशियल वेबसाइट - bpsc.bih.nic.in


BPSC TRE 3.0 का परीक्षा शेड्यूल ऐसे करें डाउनलोड


वे सभी उम्मीदवार जिन्हें बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 में शामिल होना है, वे नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके डिटेल्ड एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.


स्टेप 1: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://hpsc.gov.in पर जाए.


स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए "परीक्षा शेड्यूल: TRE 3.0 - स्कूल टीचर रिटन (ऑब्जेक्टिव) कॉम्पिटिटिव री-एग्जाम (विज्ञापन संख्या 22/2024)" लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3: अब आपको होम पेज पर परीक्षा शेड्यूल का पीडीएफ मिलेगा.


स्टेप 4: आप इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर लें.