BSE Class 10 Result 2022 Update: BSE Odisha Madhyamik Result 2022 बीएसई ओडिशा माध्यमिक रिजल्ट 2022 आज, 6 जुलाई को घोषित किया जाएगा. शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दोपहर 1 बजे बीएसई ओडिशा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा करेंगे. स्टूडेंट्स को ओडिशा मैट्रिक पास प्रतिशत, मेरिट लिस्ट और बीएसई ओडिशा रिजल्ट 2022 आधिकारिक वेबसाइट्स bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा. स्टूडेंट्स bse.nic.in पर डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके बीएसई ओडिशा 10 वीं स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ओडिशा मैट्रिक रिजल्ट 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए, स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर, जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Odisha Class 10 Result 2022 Link At Orissaresults.nic.in: Steps To Download Scorecard


स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाएं.


वेबसाइट के होमपेज पर आपको BSE 10th result link का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.


अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यहां मांगी गईं जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें.


सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 


बीएसई ओडिशा कक्षा 10 की इस परीक्षा में 3,540 केंद्रों पर 5.85 लाख (5,85,730) से ज्यादा स्टूडेंट्स उपस्थित हुए. कक्षा 10 की परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने जरूरी हैं.


Odisha Matric Result 2022: List Of Websites
bseodisha.nic.in
bseodisha.ac.in
orissaresults.nic.in


BSE Odisha 10th Result 2022 On SMS
SMS से अपना रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले मैसेज में OR01 टाइप करना होगा. इसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करना है. अब इस मैसेज को 5676750 पर भेज देना है. 


स्टूडेंट्स को भी पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने होंगे. स्टूडेंट्स को नंबरों के साथ-साथ ग्रेड भी मिलेंगे. A ग्रेड प्राप्त करने के लिए छात्रों को 80% से ज्यादा नंबर लाने होंगे. 90% से ज्यादा नंबर लाने वालों को A2 मिलेगा जबकि 80% से 90% पाने वालों को A1 मिलेगा. पिछले साल, कुल 2,656 छात्रों ने ग्रेड A1 हासिल किया, जबकि 22,131 छात्रों को ग्रेड A2 मिला था.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर